Aamir khan: आमिर खान (Aamir khan) अपने हर किरदार में परफेक्शन दिखाना कभी नहीं भूलते. चाहे उनकी बोलने की शैली हो, बॉडी लैंग्वेज हो या डांस, आमिर खान हर चीज़ को बखूबी निभाते हैं. आमिर खान ने खुलासा किया है कि एक समय पर वह सड़क पर लोगों को रोककर रोते थे और उनके कपड़े मांगते थे। अब वह ऐसा क्यों करते थे आइए जानते हैं?
Aamir khan की हालत
दरअसल, आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म ‘रंगीला’ ने हाल ही में अपनी रिलीज़ के 30 साल पूरे किए हैं. उर्मिला मातोंडकर, जैकी श्रॉफ और आमिर खान अभिनीत इस फिल्म की चर्चा आज भी होती है. इस फिल्म में आमिर खान टपोरी के किरदार में नज़र आए थे. राम गोपाल वर्मा निर्देशित इस फिल्म के पहले नैरेशन में ही आमिर खान ने किरदार को समझ लिया था. राम गोपाल वर्मा ने उन्हें बताया था कि उन्हें किस तरह का एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज चाहिए. ऐसे में पहले नरेशन में ही आमिर खान को वो ऊर्जा मिल गई जो राम गोपाल वर्मा को इस फिल्म में चाहिए थी.
Also Read…MLA को डेट कर रहीं हैं तान्या मित्तल, बोलीं – ‘मेरा बॉयफ्रेंड विधायक है, पर नाम नहीं बताऊंगी…’
सड़क पर मांगते कपड़े
आमिर खान (Aamir khan) ने बताया कि वह फिल्म में ऐसे कपड़े चाहते थे जो पहले से इस्तेमाल हो चुके हों. वरना उन्हें नए कपड़े खरीदने पड़ते और उन्हें फाड़कर वैसे ही कपड़े बनाने पड़ते. हालांकि, आमिर खान ऐसा नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए लोगों से उनके कपड़े ही मांगे. टपोरी के किरदार में ढलने के लिए, आमिर जब भी सड़क पर किसी से मिलते, तो उसे देखकर उससे जींस मांग लेते.
सेकंड हैंड जीन्स पहनी
आमिर खान (Aamir khan) ने बताया कि वह सड़क पर जींस पहने लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक देते थे. अभिनेता लोगों के पास जाते और कहते, ‘सुनो, क्या मैं तुम्हारी जींस खरीद सकता हूँ?’ अभिनेता ऐसे कपड़े खरीदते थे और देखते थे कि वे उन्हें फिट आते हैं या नहीं. भले ही कपड़े आमिर खान को फिट न आते हों, लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें क्या चाहिए। अभिनेता ने जोखिम उठाया और ज़्यादातर लोग उनकी ओर आकर्षित हो गए।