Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। दीपिका ने कुछ महीने पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद वह कई बार बेबी बंप के साथ नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर ट्रोलर्स ने सवाल भी उठाए हैं। लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी को फेक भी बताया है। लेकिन अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सबकी बोलती बंद कर दी है। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है। जिसमें उनके हॉट और बोल्ड अंदाज को देख फैंस के बीच खलबली मच गई है। एक्ट्रेस की इन फोटो पर हर कोई प्यार लुटा रहा है।
Deepika Padukone ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने पति रणवीर सिंह के साथ हाल ही में अपना एक मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है। जिसे एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है। पोस्ट की शुरुआत पैरेंट्स बनने जा रहे दीपिका और रणवीर की एक मोनोक्राम रोमांटिक तस्वीर से होती है। एक तस्वीर में, वह काले रंग के सूट के साथ काले रंग की लेस वाली ब्रालेट पहने हुए पोज देती हुई नजर आ रही हैं। कुछ फोटोज में वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ क्यूट मोमेंट को एन्जॉय करती दिखीं और बाकी फोटो में दीपिका अपने बेबी बंप के साथ पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस की ये फोटो उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जिन्होंने दीपिका के बेबी बंप को नकली कहा था।
Deepika Padukone ने ट्रोलर्स की बोलती की बंद
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की इन फोटोज को भर-भरकर प्यार मिल रहा है। जहां कई हसीनाएं प्रेग्नेंसी फोटोशूट में बोल्डनेस दिखाकर ट्रोल हो चुकी हैं, तो वहीं दीपिका के साथ ऐसा नहीं हुआ। एक्ट्रेस का कमेंट बॉक्स सिर्फ प्यार से भरा हुआ है। दीपिका के मैटरनिटी फोटोशूट को अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं और इस पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज चुके हैं। वहीं आलिया भट्ट के प्रेग्नेंसी फोटोशूट पर 7 मिलियन से ज्यादा और पहले मैटरनिटी शूट पर 3 मिलियन व्यूज आए थे। इससे पहले करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, नेहा धूपिया, सोनम कपूर और काजल अग्रवाल ने भी अपने मैटरनिटी फोटोशूट से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
जडेजा की वजह से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा खेलने का मौका, ऐसा बयान देकर आर अश्विन ने मचाई सनसनी
Deepika Padukone के फोटोशूट पर फैंस ने लुटाया प्यार
बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फोटोज पर कटरीना कैफ ने हार्ट इमोजी बनाया है। प्रियंका चोपड़ा ने हार्ट और फायर दोनों इमोजी बनाकर अपना प्यार जाहिर किया है। अर्जुन कपूर ने दीपिका की फोटोज पर प्यार और इमोशनल दोनों इमोजी लगाई है। वहीं, एक फैन ने लिखा, भई अब ट्रोलर्स कहां गए। दूसरे ने लिखा, पक्का जुड़वां होने वाले हैं। इसके अलावा दीपिका के कई फैंस ने भी फोटोज पर प्यार लुटाया है। दीपिका का ये फोटोशूट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: अब नहीं होगा ऐश्वर्या राय और अभिषेक का तलाक, बेटी के साथ घर वापस लौटी एक्ट्रेस, इस वजह से उठाया ये बड़ा कदम