Posted inबॉलीवुड

हार्दिक से पहले इस एक्टर के साथ इश्क फरमा चुकी हैं नताशा स्टेनकोविक, सालों रह चुके हैं लिव-इन में, लेकिन इस वजह से टूट गया रिश्ता

हार्दिक से पहले इस एक्टर के साथ इश्क फरमा चुकी हैं नताशा स्टेनकोविक, सालों रह चुके हैं लिव-इन में, लेकिन इस वजह से टूट गया रिश्ता

Natasha Stankovic-  हार्दिक पांड्या और नताशा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के तलाक की खबरें खूब चर्चाओं में हैं, हालांकि अभी तक हार्दिक और नताशा (Natasha Stankovic) की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान नहीं आया है लेकिन रिपोर्टस के मुताबिक तलाक तय माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग हार्दिक को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें ही धोखेबाज कह रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्दिक से पहले भी नताशा (Natasha Stankovic) को इश्क हुआ था और वो दोनों सालों तक लिव-इन में भी थे, हालांकि हार्दिक से दोस्ती होने के बाद नताशा (Natasha Stankovic) ने ब्रेकअप कर लिया था और दोनों ने 2020 में शादी कर ली थी।

अली गोनी थे Natasha Stankovic का पहला प्यार

2020 में हार्दिक से गुपचुप शादी करने बाद नताशा ने तीन साल बाद 2023 में हार्दिक से धूमधाम से शादी की थी। लेकिन हार्दिक से मिलने से पहले नताशा (Natasha Stankovic) एक्टर अली गोनी को दिल दे बैठीं थी। रिपोर्टस के मुताबिक ये दोनों करीब एक साल तक रिलेशन में भी रहे थे और इस दौरान दोनों ही लिवइन में रहते थे। वहीं बताया जाता है कि इन दोनों की मुलाकात गोनी की सिस्टर इन लॉ ने करवाई थी, जिसके बाद ये दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हो गए थे। लेकिन इन दोनों का ये प्यार का बुखार ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और करीब एक साल के बाद ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।

इस कारण हुआ था दोनों का ब्रेकअप

Natasha Stankovic

एक टीवी इंटरव्यू में अली गोनी ने नताशा (Natasha Stankovic) के साथ ब्रेकअप होने की वजहों का खुलासा भी किया था। अली ने बताया था कि उन दोनों के बीच काफी अंडरस्टेंडिंग और प्यार था लेकिन कल्चर अलग होने की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। बता दें कि अली गोनी एक भारतीय मुस्लिम परिवार से आते हैं और नताशा सर्बिया की एक ईसाई फैमली से आती हैं और इसी कल्चर डिफरेंस के कारण दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था हालांकि इस दौरान अली ने ये भी था कि ‘मुझे लगता है कि मैं एक इंडियन लड़की के साथ रहना चाहूंगा। हमारी अलग अलग संस्कृति के कारण हमें साथ एक साथ एडजस्ट करने में काफी समस्याएं आ रही थी’।

हार्दिक को डेट करते हुए भी एक्स से मिलती थी नताशा

Natasha Stankovic

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरों के बीच उनका एक पुराना वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग नताशा को बेवफा बता रहे हैं दरअसल ये वीडियो 2018 का है जब नच बलिए 9 में नताशा और अली ने हिस्सा लिया था और ये जोड़ी शो की तीसरी रनर-अप भी रही थी। वहीं वायरल हो रहे क्लिप में जज अहमद खान जब अली और नताशा (Natasha Stankovic) से पूछते हैं कि वो 5 साल की डेटिंग के बाद अब अलग हो गए हैं या फिर उनके ब्रेकअप को 5 साल हुए हैं तो इसके जवाब में अली ने कहते हैं कि- ‘5 नहीं शायद 4 साल पहले हमारा ब्रेकअप हुआ था’। वहीं जब उनसे कहा गया की आपको याद नहीं है तो वो कहते हैं कि ‘हम बीच-बीच में मिलते रहते हैं इसलिए याद नहीं है’।

वीडियो देखें-

नताशा से पहले ये 3 लड़कियां भी तोड़ चुकी हैं हार्दिक पांड्या का दिल, नेम-फेम के लिए कर चुकी है इस्तेमाल 

Exit mobile version