Posted inबॉलीवुड

रश्मिका से पहले इन हसीनाओं संग इश्क के पेच लड़ा चुके हैं विजय देवरकोंडा, एक के साथ तो गुपचुप तरीके से हो चुकी है शादी 

Before-Rashmika-Vijay-Deverakonda-Had-Flirted-With-These-Beauties

3.अनन्या पांडे

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) फिल्म ‘लाइगर’ के लिए विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ आई थीं। उस वक्त कहा गया था कि उन्हें एक-दूसरे की कंपनी पसंद आने लगी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने सेट पर आने के एक महीने के बाद डेटिंग शुरू कर दी। अलग-अलग मौकों पर इन्हें एक साथ काफी देखा गया। भले ही विजय देवरकोंडा और अनन्या ने इस बात से इनकार किया हो लेकिन उन्हें कई बार साथ देखा गया।

Exit mobile version