Posted inबॉलीवुड

पत्नियों के सताए हुए हैं ये 5 सितारें, हालत देख खुद कोर्ट को आया तरस, लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी है शामिल 

Being-Harassed-By-Their-Wives-5-Indian-Celebrity-Divorce

Indian Celebrity Divorce: इंडियन सेलेबस (Indian Celebrity Divorce) की शादी और तलाक के चर्चे खूब देखने को मिलते हैं। इन दिनों सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर के तलाक की खबरें सामने आई है। शेफ कुणाल कपूर ने अपनी पत्नी से परेशान होकर शादी तोड़ने का फैसला किया। इसके लिए वह कोर्ट गए जहां उनके पक्ष में फैसला आया। बता दें कि कुणाल पहले सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्होंने शादी से तंग आकर तलाक लिया है। ऐसे और भी कई सेलेबस हैं जिन्होंने पत्नी के साथ खराब रिश्तों की वजह से पार्टनर का साथ छोड़ दिया। इनमें से कुछ की कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो गए तो कुछ लोगों की आंखे नम हो गईं। चलिए आपको बताते हैं उन सेलेबस के बारे में जिन्होंने तंग आकर ये कदम उठाया।

1. शेफ कुणाल कपूर का तलाक

फेमस शेफ कुणाल कपूर (Kunal Kapur) ने साल 2008 में एकता कपूर नाम की महिला से शादी की थी। साल 2012 में दोनों माता-पिता बनें। इसके बाद भी दोनों की जिंदगी में खुशियां नहीं आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिश्ते बिगड़ रहे थे। कुणाल ने याचिका में बताया था कि उसकी पत्नी उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को परेशान करती है। इस मामले की सुनवाई दिल्ली कोर्ट में चल रही थी। मामले पर सुनवाई करते हुए जजों ने कुणाल के तलाक (Indian Celebrity Divorce) को मंजूरी दे दी।

2. सैफ अली खान का तलाक

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह का तलाक (Indian Celebrity Divorce) काफी चर्चा में रहा था। तलाक को लेकर सैफ ने अमृता पर गंभीर आरोप लगाए थे। सैफ ने मीडिया को बताया था कि उनकी असफलता को देखकर अमृता ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। साथ ही उनका रिश्ता अपमानजनक हो गया था। सैफ ने यहां तक कहा था कि वह उन्हें मां-बहन की गालियां देती हैं। इसी वजह से सैफ ने 2004 में अमृता सिंह से तलाक ले लिया। कहा जाता है कि तलाक के बदलते अमृता ने सैफ से भारी-भरकम रकम ली थी। इसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली।

3. शिखर धवन का तलाक

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। शिखर धवन भी अपनी पत्नी से प्रताड़ित हो चुके हैं। जिस वजह से कई बार उनका क्रिकेट करियर भी खतरे में पड़ता दिखा। शिखर धवन ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। साथ ही उनके साथियों को गलत मैसेज भेजती हैं। कोर्ट में ये बात साबित हुई जिसके आधार पर शिखर धवन को तलाक (Indian Celebrity Divorce) की मंजूरी मिली थी। बता दें, शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। साल 2023 में दोनों अलग हुए थे। तलाक के बाद कुछ महीने पहले शिखर ने ये भी कहा था कि आयशा उनको बेटे से भी नहीं मिलने देती हैं।

4. मोहम्मद शमी का तलाक

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के तलाक (Indian Celebrity Divorce) की काफी चर्चा हुई थी। उनकी कहानी ने सभी को चौंका दिया। शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी राक्षस बन गई है। शर्मी की पत्नी ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। दोनों जोड़े 2018 से अलग रहे रहे हैं और उनके तलाक का मामला अभी भी अदालत में लंबित है।

ये भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने की ऐसी हरकत, IPL 2024 के बीच सीजन युजवेंद्र चहल को लौटना पड़ेगा घर, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

“ऐसा मौका फिर कहां…” आवेश खान को देखते ही गाना क्यों गाने लगे विराट कोहली? युजवेन्द्र चहल की भी छूट गई हंसी

Exit mobile version