Posted inक्रिकेट

बिजली का झटका खाने के लिए इतनी फीस लेते हैं Saxena ji, कभी 15 रुपये में पढ़ाया करते थे ट्यूशन

Bhabiji Ghar Par Hain Saxena Ji

मुंबई: टेलीविजन के एंड चैनल पर आने वाला सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर है’ (Bhabiji Ghar Par Hain) घर-घर में अपनी जगह बना चुका है। इस सीरियल का हर किरदार अपने आप में लाजवाब है, लेकिन शो में बिजली के झटके खाने वाले सक्सेना जी की तो बात ही अलग है। शो में वह बिजली के झटके और मार खाकर भी खुश रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वो मार खाने की कितनी मोटी रकम वसूलते हैं।

संघर्षों से भरा रहा है मिस्टर सक्सेना का बचपन

सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में मिस्टर सक्सेना का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा (Saanand Verma) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। लेकिन उन्हें लोकप्रियता टीवी शो भाभी जी से ही मिली है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सानंद ने बताया था कि, वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने महज 8 साल की उम्र से ही कमाना शुरू कर दिया था। वह कहते हैं कि उसी समय पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने किताब बेचना भी शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं, वह अपने घरवालों की मदद के लिए खेती में हाथ भी बंटाते थे।

15 रुपए की फीस लेकर पढ़ाया ट्यूशन

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि, घर खर्च निकालने के लिए केवल 12 साल की उम्र से ही उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। उस समय उन्हें फीस के तौर पर सिर्फ 15 रुपए ही मिलते थे। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि काफी कड़े संघर्षों के बाद आज उन्हें ये कामयाबी मिली है। सानंद ने बताया कि उन्होंने साल 2010 में जब वह मुंबई आए थे तब वह सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक चैनल से जुड़े और फिर ब्रॉडकॉस्ट की दुनिया में चले गए थे।

एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस

सानंद वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने शुरुआती करियर में जो पैसे कमाएं उससे उन्होंने घर लिया। लेकिन उनका बचपन का सपना था कि वह एक्टिंग में जाएं। जिसके बाद उन्होंने अदाकारी की दुनियां में कदम रखा और काफी धाराहिकों में उन्होंने काम किया, लेकिन उन्हें लोकप्रियता ‘भाभी जी’ के सेट से ही मिल सकी। बात करें उनकी फीस की तो वह इस शो के एक एपिसोड के लिए 15 से 20 हजार तक की फीस चार्ज करते हैं।

Exit mobile version