आपकों याद होगा जब बिग बॉस 10 में बड़े ही धमाल मचाया गया था। इस शो के सभी कंटेस्टेंट ज़बरदस्त हिट साबित हुए थे। इन कंटेस्टेंट्स के बीच एक नया सितारा सब के सामने आया था, जिसने अपनी सादगी और अपने देशी लुक से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था। साथ ही उस शख्स ने बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज को पछाड़ बिग बॉस 10 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी। वो कोई और नहीं बल्कि नोएडा का छोरा मनवीर गुर्जर है। मनवीर का हल चलाता हुआ वीडियों जोरो शोरो से वायरल हो रहा है।
क्या है आजकल मनवीर का हाल
अब बिग बॉस 10 के विनर रहे मनवीर गुर्जर इन दिनों कहा थे, कैसे थे, ये बात किसी को पता नहीं, लेकिन अब मनवीर गुर्जर की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खेतों में फावड़ा चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। एक्टिंग छोड़कर मनवीर खेतो में पसीना बहा रहे हैं।
खुद किया वीडियो शेयर
मनवीर गुर्जर ने इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो खेतों में बहुत मेहनत करते नज़र आ रहे हैं। नीली टी शर्ट और नीली ट्रैक पेंट पहने मनवीर वीडियो में खूब मेहनत कर रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में मनवीर ने लिखा है – ‘जड़ें’ और ये एक शब्द काफी कुछ कह रहा है। वहीं आपको बता दें कि मनवीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा वो सुर्खियों में भी किसी ना किसी कारण से बने रहते हैं।
काम्या के साथ नाम जुड़ने पर काम्या ने दी थी सफाई
बिग बॉस जीतने के बाद मनवीर गुर्जर का नाम काम्या पंजाबी के साथ जुड़ा था। लेकिन काम्या ने खुद सामने आकर इन सभी बातों को अफवाह बताया था। वहीं बिग बॉस के बाद मनवीर की शादी का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिस पर मनवीर ने खुद ये कबूल किया था कि उनकी शादी हो चुकी है और पत्नी उन्हें छोड़कर जा भी चुकी है।