Posted inबॉलीवुड

भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची उर्वशी रौतेला के साथ हुई ऐसी घटना, सुनकर उड़ जाएंगे होश, एक्ट्रेस बोलीं – प्लीज मदद करें

Big-Incident-Happened-With-Urvashi-Rautela-When-She-Came-To-Watch-The-Ind-Pak-Match

Urvashi Rautela: बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बीती रात आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का क्रिकेट मैच देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ एक बड़ी घटना घटी। जिसका जिक्र एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है और मदद की भी गुहार लगाई है। आइये आपको बताते हैं क्या हुआ उर्वशी रौतेला के साथ।

स्टेडियम में गुम हुआ Urvashi Rautela का फोन

क्रिकेट के प्रति उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का लगाव तो जगजाहिर है। दरअसल बीती रात उर्वशी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का लुफ्त उठाने नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पहुंची थीं। तभी एक्ट्रेस का 24 कैरेट गोल्ज आईफोन (24 Carat Gold I Phone) स्टेडियम में गुम हो गया। इसकी जानकारी उर्वशी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी है। जिसमें एक्ट्रेस ने अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Police) को टैग करते हुए लिखा-मेरा 24 कैरेट आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है। प्लीज किसी को मिले तो तुरंत संपर्क करें। अपनी इस पोस्ट को अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा्ग्राम अकाउंट की स्टोरी पर भी शेयर किया है।

उर्वशी ने स्टेडियम से शेयर किया था वीडियो

बता दें कि इससे पहले उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने स्टेडियम से एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में नजर आ रही हैं। 1 लाख से ज्यादा दर्शकों से भरे इस स्टेडियम में उर्वशी भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) की इस भिड़ंत का लुफ्त उठाती दिखाई दे रही है। जिसमें वो भारत को जीत की तरफ बढ़ता हुआ देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं। टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस ब्लू ड्रेस पहनकर स्टेडियम पहुंची थी। फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है।

उर्वशी रौतेला को क्रिकेट से है प्यार

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) किसी क्रिकेट के मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची हैं। इससे पहले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी उर्वशी को यूएई के स्टेडियम में स्पॉट किया गया था। इतना ही नहीं बीते साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के समय भी उर्वशी रौतेला टीम इंडिया को चीयर करती नजर आई थीं। वहीं अक्सर उर्वशी का नाम भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ भी जोड़ा जाता है।

उर्वशी रौतेला वर्कफ्रंट

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला कुछ दिन पहले ही बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2 ) विनर एल्विश यादव (Alvish Yadav) के साथ एक म्यूजिक एलबम में नजर आई थी। दोनों के गाने को दर्शकों ने काफी प्यार भी दिया। बहुत जल्द उर्वशी अब कुछ बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। जिसका उनके फैंस को खासा इंतजार है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर पर किया पलटवार, इस तरह दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के खौफ से इस कप्तान ने ले लिया संन्यास, बीच वर्ल्ड कप आई सनसनीखेज खबर

Exit mobile version