Posted inबॉलीवुड

शापित है बिग बॉस 13! पहले सिद्धार्थ शुक्ला को पड़ा हार्टअटैक, अब फिट शेफाली जरीवाला को भी निगल गया

Bigg-Boss-13-Is-Cursed-First-Siddharth-Shukla-Had-A-Heart-Attack-Now-It-Swallowed-Fit-Shefali-Jariwala-Too
Bigg Boss 13 is cursed! First Sidharth Shukla had a heart attack

Siddharth Shukla: जिंदगी में कोई गारंटी नहीं होती। इसमें कोई शक नहीं है. एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया है. पहले बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का निधन हुआ और अब किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली अब हमारे बीच नहीं रहीं। इस बीच चलिए जानते हैं कि बिग बॉस का श्राप है या नहीं, इतने फिट होने के बावजूद भी दोनों को हार्ट अटैक क्यों आया।

दोनों कंटेस्टेंट की मौत की वजह

शेफाली के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. 42 साल की एक्ट्रेस खुद को बेहद फिट रखा करती थीं. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होता था. शेफाली रोजाना योग और एक्सरसाइज किया करती थीं. वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भी खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाया करते थे. उन्होंने तो अपने साथ-साथ शहनाज गिल को भी फिट होने के लिए काफी मोटीवेट किया था. ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि शेफाली की ही तरह सिद्धार्थ का निधन भी 40 की उम्र में हार्ट अटैक के चलते ही हुआ था.

Also Read…ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के इस खिलाड़ी ने भी छोड़ा भारत, अब विदेश में खेलेगा क्रिकेट

Siddharth Shukla और शेफाली जरीवाला

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शेफाली जरीवाला अच्छे दोस्त रहे हैं. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में भी रहे. लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है ये पता नहीं चल पाया है. सिद्धार्थ और शेफाली सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में साथ नजर आए थे. दोनों ही स्टार्स के लिए ये वापसी का बड़ा मौका था.

एक तरफ शेफाली लंबे समय बाद किसी शो का हिस्सा थीं, वहीं सिद्धार्थ भी उन दिनों फ्री थे. बिग बॉस 13 में जब भी शेफाली को मौका मिला, उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी दोस्ती को बरकरार रखा. उन्होंने कई बार सिद्धार्थ को नॉमिनेशन से भी बचाया. दोनों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई. लेकिन सिद्धार्थ भी शेफाली का साथ देने से पीछे नहीं हटे.

शेफाली ने तीन पहले सीड को किया था याद

शेफाली ने अपने एक्स के अकाउंट पर आखिरी पोस्ट पिछले साल शेयर की थी और आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने वो पोस्ट अपने दोस्त सिद्धार्थ के लिए शेयर की थी। उन्होंने सिद्धार्थ के साथ अपनी फोटो शेयर कर उन्हें याद किया था. शेफाली के 3 दिन पुराने इंस्टा पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने शेफाली और सिद्धार्थ का जिक्र करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा। पहले सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और अब शेफाली जी। एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है। यह दिल तोड़ने वाली घटना है. एक अन्य यूजर ने कहा कि तीन दिन पहले वह इतनी फिट और फाइन दिख रही थीं।

Also Read…अगर अपने पिता की बात मान लेती शेफाली जरीवाला, तो दुनिया को नहीं मिलती ‘कांटा लगा’ गर्ल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version