Bigg Boss 14: सलमान खान से नाराज होकर रुबीना ने की शो छोड़ने की बात, पति को 'सामान' बुलाने पर अपसेट

मुंबई: टेलीविजन का सबसे पॉपुलर और विवादित शो गेम ‘बिग बॉस 14’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। पहले जब इस शो की शुरूआत हुई, तो घर में केवल निक्की तंबोली को ही देख जा रहा था, लेकिन इन दिनों टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलाइक खूब चर्चा में हैं।

बिग बॉस में पहले रुबीना दिलाइक ने उनके दिमाग के कचरा बोले जाने वाले टास्क को करने से साफ़ इंकार कर दिया था। वहीं अब रुबीना दिलाइक को बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान की एक बात पसंद नहीं आई है। जिसको लेकर रुबीना दिलाइक ने बिग बॉस के सामने सवाल खड़े किए हैं। तो आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

बता दें कि वीकेंड के वार में जब सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को सामान कहकर बुलाया था। सलमान की यह बात रुबीना दिलाइक को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उन्होंने बिग बॉस से इसकी शिकायत की और शो तक छोड़ने की बात की कही।

रुबीना दिलाइक को लगा अपमान

वहीं रुबीना की इस कंप्लेन के बाद बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया गया। जहां बिग बॉस रूबीना से पूछते हैं कि आप कैसी हैं, इस पर रूबीना का जवाब आता है ओके। जिसपर बिग बॉस ने कहा आपने ओके कहा पर आप लग नहीं रही हैं, कुछ शेयर करना चाहेंगी। इस पर रुबीना कहती हैं कि क्या आप सुनने के लिए ओपन हैं। तो रुबीना बोलती हैं, ‘कल बातों ही बातों में एक बात दिल को बहुत ज्यादा हर्ट कर गई है।’

वो बात मेरे दिल से निकल ही नहीं रही है, मैं उसे लेकर डिस रिस्पेक्टेड महसूस कर रही हूं। हर चीज ठीक-ठाक  थी, आपने शो नहीं देखा, तो ये आपका फेलियर है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि मैंने हर चीज को स्वीकार किया, क्योंकि वह फेक्ट है। ‘लेकिन जब सलमान सर ने बोला- कि आपने साथ ये सामान लेकर आई हैं। आपने मेरे पति को सामान कहकर बुलाया, मैं म्युचुअल रिस्पेक्ट में बिलीव रखती हूं।’

आगे रुबीना ने कहा कि यदि मुझे सम्मान नहीं मिल रहा है, तो मैं यहां काम नहीं कर सकती हूं। ऐसे माहौल में मैं  काम नहीं कर सकती। रुबीना की इस बात पर बिग बॉस उनसे कहते हैं कि आपको जिन भी बातों का बुरा लगा है, वो आपके हिसाब से बिल्कुल सही हो सकती हैं, लेकिन आप तो बहुत दूर की, इस घर में किसी भी सदस्य को हम डिस रिस्पेक्ट करने के लिए नहीं लेकर आते हैं।

घर छोड़ कर जाना चाहती हैं रुबीना

बिग बॉस ने आगे कहा कि अगर आपका ये सोचती है आपको इस शो पर अपमानित करने के लिए बुलाया गया है, तो यह आपकी एक बहुत बड़ी गलतफहमी है। सलमान सिर्फ अपने तरीके से आपको समझा रहे थे। इस पर रुबीना बिग बॉस से कहती हैं कि मैं उतनी समझदार हूं, ये सब समझने के लिए कि उसका कनेक्शन कहां से था।

मेरे लिए ये अपमानित था और सभी चीजें मुझे परेशान कर रही है। आप मेरे पति को सामान नहीं बोल सकते हैं, मैंने उन्हें इस शो में आने के लिए काफी मनाया था। इस बात पर बिग बॉस कहते हैं कि सलमान ने जो कहा उसका ये मतलब बिल्कुल नहीं था, कि वो आपके ऊपर बोझ हैं, थोपे गए हैं या आपके साथ मजबूरी हैं।

यदि आप हमारे नजरिए से देखेंगी तो आपको ये समझ में आएगा, लेकिन आप शायद उस नजरिए से देखना ही नहीं चाहती हैं। इसके बाद रूबीना काफी इमोशनल हो जाती हैं। इस बीच वह कहती हैं कि मैं ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकती हूं और मुझे यहां काम नहीं करना है।

सलमान के खिलाफ कुछ भी नहीं, शो के खिलाफ कुछ भी नहीं है। इसके बाद अभिनव  भी कन्फेशन रूम में पहुंचते हैं और फिर बिगबॉस दोनों को समझाते हैं। वहीं रुबीना कहती हैं कि वह वीकेंड के वार में सलमान सर से इस बार में बात करेंगी।

 

 

 

ये भी पढ़े:

करीना और सैफ का होने वाला बच्चा होगा कोरोनियल, जानिए क्या है यह |

भारती सिंह के पति हर्ष ने मांगी स्टेज पर शहनाज गिल से किस, भारती ने कर दी पति की ये हालत |

नोरा फतेही ने मलाइका व गीता कपूर के  संग ‘नाच मेरी रानी’ पर किया धमाकेदार डांस |

धर्मेन्द्र ने क्यों छिपाई थी सनी देओल के शादी की बात, इन दो अभिनेत्रियों से था अफेयर |

KBC 12: लाइफलाइन होने के बाद भी खाली हाथ लौटे यूपी के सुभाष बिश्नोई |

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *