नई दिल्ली: टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 का फिनाले अब करीब आ गया है। वहीं इस शो में प्रतियोगियों के बीच फाइनलिस्ट बनने की जंग छिड़ गयी है। घर में सभी प्रतियोगी अपनी जगह बरकरार रखने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार हैं। यही कारण है कि घर के सदस्य इम्यूनिटी टास्क में एक दूसरे को नीचा दिखाते हुए नजर आए।
वहीं टास्क के दौरान निक्की तम्बोली, रुबीना दिलाइक, जैस्मिन भसीन, अभिनव शुक्ला, एजाज खान और राहुल वैद्य ने अपना दमखम दिखाया। बता दें कि, टास्क में घरवालों को यह बताना था कि वो किसे फिनाले में देखना चाहते हैं और किसे नहीं…। इस दौरान घरवालों ने सिंगर राहुल वैद्य को घेर लिया। वहीं एजाज खान, रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन, घर के अन्दर राहुल को अच्छाई का पाठ पढ़ाने में लगे हुए हैं।
निक्की ने खोली राहुल की पोल
बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें राहुल वैद्य थिएटर में खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान निक्की तम्बोली ने टास्क की आड़ में राहुल वैद्य का सच सबके सामने बेपर्दा कर दिया। पिछले एपिसोड में निक्की तम्बोली ने राहुल वैद्य पर आरोप लगाया कि ये मेरी पीआर को मैसेज भेजता था और उसके साथ फ्लर्ट करता था।
वो इसके मैसेज मुझे दिखाती थी। निक्की आगे बताती हैं कि राहुल वैद्य ने मुझे भी अपने गाने भेजे हैं। लेकिन मैं सोचती थी कि ये मुझे अपनी आवाज में गाने क्यों भेज रहा है? मुझे पता है कि तू किस-किस के पीछे कुत्ता बनकर घूमा है।
राहुल ने अपनी सफाई देते हुए कही ये बात
निक्की की ये बात सुनकर राहुल वैद्य कहते हैं कि ये बात 3-4 साल पुरानी है। तेरी पीआर खुद मुझसे बार-बार मुझसे बात करती थी और कहती थी कि हमें कपल बन जाना चाहिए। मैं खुद उसके कभी उसके पास नहीं गया। वहीं राहुल वैद्य और निक्की तम्बोली की ये बात सुनकर घरवालों के होश ही उड़ गए।
राहुल घर की महिलाओं की बेज्जती करते हैं- एजाज
इसके बाद एजाज खान, राहुल वैद्य के खिलाफ कहते हुए नजर आते हैं कि वह घर की महिलाओं से अच्छे से बात नहीं करते। राहुल वैद्य बिना सोचे समझे किसी भी महिला की बेज्जती कर देते हैं। इसपर राहुल कहते हैं कि रुबीना और निक्की को लेकर उनके मन में कोई इज्जत नहीं है, इसलिए वह अपनी बात पर अडिग रहेंगे।
वैसे आपको बता दें कि एजाज खान और अभिनव शुक्ला शो के फाइनलिस्ट बन चुके हैं। वहीं बिग बॉस का फिनाले भी जल्द ही होने वाला है। बिग बॉस के घर में अब क्या नया धमाका देखने को मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही समय बतायेगा।