Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस में घर में होगी हॉलीवुड की इस फेमस स्टार की एंट्री, शो में अपनी दिलकश अदाओं से मचाएगी बवाल

Bigg Boss 18 Hollywood Star Enters, Will Create Ruckus In The Show With Her Charming Antics

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) दिन पर दिन और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। इस शो में कब कौन किसका दोस्त बन जाए और कौन दुश्मन ये किसी को पता नहीं। हर पल शो से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है। इतना ही नहीं, बिग बॉस में एंट्री को लेकर भी कई स्टार्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब इस शो से हॉलीवुड दो बड़े स्टार के नाम जुड़ रहे हैं। इन नामों को सुनकर आप भी शॉक्ड हो सकते है। इनके आने के बाद घर में जबरदस्त ग्लैमर का तड़का लगने वाला है। आइए जानते हैं कौन करने वाला है घर में एंट्री? 

Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी ये एक्ट्रेस  

Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल, सलमान खान के शो में हॉलीवुड एक्ट्रेस कार्दशियन सिस्टर्स की एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  कार्दशियन सिस्टर्स को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया जा रहा है। शो के मेकर्स और उनके बीच पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही है।

शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

Bigg Boss 18

हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि कार्दशियन सिस्टर्स किम, कोर्टनी और कोल में से कोई एक बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा होंगी या फिर दो या तीनों ही शो में अपना ग्लैमर दिखाएंगी। अगर मेकर्स और कार्दशियन सिस्टर्स के बीच बात बन गई तो ये इसी साल दिसंबर में बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकती हैं। शो में इन्हें देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा। फिलहाल मेकर्स की तरफ से इनकी एंट्री को लेकर कोई ऑफिशियल जनाकारी सामने नहीं आई है।

इसी साल आई थी इंडिया

Bigg Boss 18

किम कार्दशियन अपनी बहन कोल के साथ इसी साल जुलाई में इंडिया आईं थीं। वो इंडिया मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं थीं। दोनों बहनों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। इसके लिए उन्होंने भारी फीस भी वसूली थी। बता दें कि कार्दशियन सिस्टर्स मॉर्डन पॉप कल्चर की आइकॉन हैं, जो अपने फैशन और बिजनेस के साथ-साथ रियलिटी शो कीपिंग अप विद द कार्दशियन के लिए दुनियाभर में पहचानी जाती हैं।

10 साल की करीना कपूर पर ही मर मिटे थे सैफ अली खान, अपनी उम्र का भी नहीं किया था लिहाज, सुहागरात के देख लिए थे सपने

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version