Posted inबॉलीवुड

Big Boss 18 : पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हुए ये 2 कंटेस्टेंट, नाम जानकर फैंस को लग जाएगा झटका

Bigg-Boss-18-These-2-Contestants-Were-Eliminated-From-The-Show-In-The-Very-First-Week-Fans-Got-A-Big-Shock

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हर एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरपूर देखने को मिल रहा है। जहां शो में हाई ड्रामा शुरू हो चुका है तो वहीं कई दुश्मनी भी देखने को मिल रही है, जिसका आगाज नॉमिनेशन टास्क में देखने को मिला। वहीं, इसी के साथ शो के पहले ही हफ्ते में ये दो खिलाड़ी घर से बेघर हो गए है। जिन्हें दर्शक जीतता देखना चाहते थे। लेकिन हाल ही के प्रोमो से सामने आया है कि दर्शकों के दो चहेते कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

Bigg Boss 18: पहले ही हफ्ते में बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18

दरअसल, बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन का टास्क देखने को मिला, जिसमें पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए। उनमें चाहत पांडे, मुस्कान बामने, गुनरत्न सदावारते , करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा थे। इन्हीं एक में से किसी एक का बाहर होने तय है। वहीं, इसकी जानकारी सामने आते ही दर्शक रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मुस्कान बामने शो के लिए बहुत स्वीट हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, मुस्कान ने अब तक कुछ नहीं बोला है। वहीं कई लोगों ने चाहत पांडे के शो से बाहर निकलने की बात कही है।

नॉमिनेशन टास्क में भिड़े विवियन-चाहत

Bigg Boss 18

आपको बता दें, नॉमिनेशन टास्क के दौरान विवियन डिसेना और करण वीर मेहरा घरवालों के मेन टारगेट बनते हुए नजर आए। जबकि चाहत पांडे की विवियन से बहस भी देखने को मिली, जिसके कारण एपिसोड ने ऑडियंस को खूब एनर्टैन किया। विवियन डिसेना को चाहत पांडे नॉमिनेट करती हैं। और कहती हैं कि विवियन बहुत घमंडी हैं, उनमें एटीट्यूड है। तब विवियन कहते हैं कि ये एटीट्यूड तभी आता है, जब सामने वाला बदतमीजी करता है। इसके बाद विवियन और चाहत आपस में भिड़ जाते हैं।

वीकेंड का वार में होगा पहला इविक्शन

Bigg Boss 18

बता दें कि इस वीकेंड का वार पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)  में नजर आने वाले हैं।  जबकि भारती सिंह, सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक लाफ्टर शेख को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे। वहीं इसी के साथ पहला इविक्शन भी देखने को मिलेगा, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं कि कौन शो से पहला कंटेस्टेंट बाहर होगा।

49 की उम्र में दूसरी शादी रचा रही हैं करिश्मा कपूर, घर में शुरू हुई धूमधाम से तैयारी, जानें कौन बनेगा दूल्हा? 

Exit mobile version