Posted inबॉलीवुड

दो दिन में ही बिग बॉस 18 का विनर हुआ फाइनल, मिलेगी इतनी बड़ी रकम, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Bigg Boss 18 Winner Is Finalized, He Will Get Such A Huge Amount, Knowing This Will Make You Lose Your Cool
Bigg Boss 18 winner is finalized, he will get such a huge amount, knowing this will make you lose your cool

Bigg Boss: टीवी के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्सी शो बिग बॉस (Bigg Boss) ने अपने नए सीजन के साथ वापसी कर ली है। इस बार बिग बॉस 18 के इस घर में 18 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है। कंटेस्टेंट के आने के साथ घर में तांडव मच गया है। टीवी के कई सारे फेमस सितारे और फिल्मी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी इस शो का हिस्सा बनी है। अब ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है की आखिरकार इस साल विनर को घर ले जाने के लिए कितनी मोटी रकम मिलने वाली है। आइए जानते है।

किसके सिर सजेगा Bigg Boss 18 का ताज

Bigg Boss

सलमान खान के मोस्ट पोपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 18 के साथ वापस आ गया है। इस बार बिग बॉस में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी कोई एक ही विनर बनेगा, वहीं अगर गेम्स के रुल्स की मानें तो कुछ पैसे कटते भी हैं और साथ ही कुछ फिनाले से पहले टॉप 5 में के सितारे कुछ ना कुछ पैसे लेकर निकल जाते हैं। खैर जो भी हो ये तो आने वाले 105 दिनों के बाद पता ही चल जाएगा की कौन विजेता बनेगा और किसके सिर पर सजेगी ये ट्रॉफी।

कितनी होगी प्राइज मनी?

Bigg Boss

वहीं अगर इसके प्राइज मनी की बात करें तो वो बिग बॉस (Bigg Boss) के  मेकर्स ने करीब 50 लाख तक रखी हुई है।  हालांकि ये प्राइज मनी लगातार कम रही है। हालांकि कई बार किसी टास्क की वजह से शो में ईनाम कम या ज्यादा भी होता है। ऐसे में ये राशि भी फाइनल नहीं है। इसके साथ ही कई बार लोग पैसे लेकर बीच में ही फाइनल छोड़कर चले जाते हैं, जैसा हमने आपको बताया है।

क्या रही प्राइज मनी की हिस्ट्री

Bigg Boss

बिग बॉस 17 का खिताब मुनव्वर फारूकी ने जीता था और उन्हें करीब 50 लाख तक प्राइज मनी दी गई थी।  इसके साथ ही उन्हेंशानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती ह्यूंडई क्रेटा कार दी गई थी।  बता दें बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन ने जीती थी, उन्हें 31.8 रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे। वहीं बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश को 40 लाख रुपए मिले थे।

बॉलीवुड का मशहूर विलेन जो था असल जिंदगी में रावण, टूट पड़ता था लड़कियों पर, लेकिन फिर भी था फैंस का चहेता

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version