Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 19 Family Week : कुनिका के बेटे और अशनूर के पिता के साथ हर कंटेंटेस्ट के घर वालों की होगी धमाकेदार एंट्री!

Bigg-Boss-19-Family-Week-Kunika-Ke-Bete-Or-Ashnoor-Ke-Pita-Ke-Sath-Har-Contestant-Ke-Ghar-Walo-Ki-Dhamakedar-Entry

Bigg Boss 19 Family Week: टेलीविजन का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों फैंस का फेवरेट बना हुआ है। बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड्स में फैमिली वीक (Bigg Boss 19 Family Week) ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। लंबे समय से बिग बॉस हाउस में बंद कंटेस्टेंट्स के लिए यह हफ्ता इमोशंस, सरप्राइज और रिलेशनशिप टेस्ट का मिश्रण साबित होने वाला है। जैसे ही घरवालों को ‘Frezze’ और ‘Release’ का कमांड मिला, हर किसी की धड़कने तेज हो गई, क्योंकि इस बार घर में उनके अपनों की एंट्री होने वाली थी।

कुनिका के बेटे की इमोशनल एंट्री

Bigg Boss 19 Family Week

बिग बॉस 19 फैमिली वीक (Bigg Boss 19 Family Week) की शुरुआत बेहद भावुक पल से हुई। सबसे पहले कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने घर में एंट्री ली। बेटे को समाने देखकर कुनिका खुद को रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रो पड़ी, दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर अपन प्यार जताया। मां- बेटे की यह मुकाबला पूरे हफ्ते की हाइलाइट बनी। अयान ने घर में उनकी मां का खयाल रखने के लिए फरहाना और शहबाज को ध्यानवाद कहा है। दिलचस्प बात ये रही कि इस बातचीत के दौरान कुनिका के मजाक-मजाक में अशनूर को बहू बनाने की बात कही, जिसने कंटेस्टेंट्स को भी चौका दिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 : टीमों ने किया बाहर, अब ऑक्शन में मचाएँगे तूफ़ान, इन 3 खिलाड़ियों पर लगेगी पहले से दोगुनी कीमत

अशनूर के पिता की एंट्री

फैमिली वीक (Bigg Boss 19 Family Week) में कुनिका के बेटे के बाद घर में दूसरे सदस्य के रूप में अशनूर के पिता की एंट्री हुई। बेटी को देखते ही वह भावुक हो गए और गले लगते ही अशनूर भी रो पड़ी। अशनूर के पिता को देख तान्या मित्तल काफी दुखी दिखाई दी। उनकी उदासी की वजह अशनूर पर किया गया उनका पिछला कमेंट था, जिसमें उन्होंने अशनूर को अशनूर को ‘आंटी’ जैसी कहा था। तान्या को परेशान देख फरहाना ने उन्हें दिलासा दिया और कहा कि,”कोई बात नहीं, उन्हें नाराज होने का पूरा हक है।” इसपर तान्या ने भी सहमति जताते हुए कहा,”हां मुझे पता है।”

किसके घर से कौन-कौन आएगा?

  • तान्या मित्तल- भाई
  • गौरव खन्ना- पत्नी आकांशा
  • प्रणीत मोरे- भाई
  • शहबाज- चचेरे भाई
  • अमाल मलिक- पिता
  • मालती- पिता
  • फरहाना- मां

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को रिटेन करने की वजह से फैंस ही RCB से हुए नाराज, विराट कोहली भी बुरे फंसे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version