Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार होता है क्योंकि सलमान खान घरवालों से पूरे हफ़्ते उनके व्यवहार के बारे में बात करते हैं. हालाँकि, इस बार सलमान लद्दाख में शूटिंग में व्यस्त हैं जबकि फराह खान शो की मेजबानी करेंगी. इस बीच, आइए जानें कि इस वीकेंड वार में कितनी अराजकता होगी?
सलमान नहीं करेंगे होस्ट
Weekend ke Vaar par Farah ne di teekhi advice, kya Kunickaa le paayenge isse seekh? 😨🤔
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/cuwIjMJKU8
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
उनकी जगह फराह खान बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) शो में अपना अनोखा अंदाज़ लाने के लिए आगे आई हैं और ऐसा लग रहा है कि वह कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. निर्माताओं द्वारा जारी किए गए प्रोमो में, फराह, कुनिका सदानंद से घर में उनके व्यवहार के बारे में बात करती नज़र आ रही हैं, विशेषकर अत्यधिक दबंग होने और दूसरों के प्रति अनादर दिखाने के लिए.
कुनिका की लगी क्लास
प्रोमो की शुरुआत में फराह कुनिका को जीशान की प्लेट से खाना उठाकर वापस रखने पर फटकार लगाती हैं. वह सख्ती से कहती हैं, ‘कुनिका जी, मेरे घर आकर आपका यही रवैया रहता है. आपने किसी की प्लेट से खाना उठाकर वापस रख दिया’, यह हमारे लिए बहुत बड़ा सदमा है.’ फराह यहीं नहीं रुकतीं. वह कुनिका को तान्या मित्तल की परवरिश पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए भी फटकार लगाती हैं और कहती हैं,’ आप सीधे लोगों की परवरिश पर उतर आते हैं. यह बहुत ग़लत है. किसी को भी हमें टोकने का हक़ नहीं है. आप कभी ग़लत जाति से नहीं होते और आप कंट्रोल फ़्रीक होते जा रहे हैं.’
ये दोनों आएँगे नजर
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के आगामी एपिसोड में अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी शामिल होंगे, जो अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रचार करने के लिए शो में शामिल होंगे. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 19, रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और फिर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. कुनिका सदानंद के साथ-साथ गौरव खन्ना, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी, अशनूर कौर, तान्या मित्तल और अमाल मलिक जैसे प्रतियोगी ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस वीकेंड के वार में क्या नया देखने को मिलता है और साथ ही ये भी देखना होगा कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बाहर होने वाला है.