Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो (Bigg Boss 19) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और फैंस को अब बस एक ही सवाल सता रहा है कि आखिर फिनाले कब होगा। चैनल और मेकर्स ने अब आधिकारिक तौर पर फिनाले की तारीख घोषित कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले अगले महीने 15 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस दिन शो को उसका असली बादशाह और ट्रॉफी का विजेता मिल जाएगा.
कौन बनेगा जनता का चहेता?
इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला है. हर हफ्ते (Bigg Boss 19) के घर में नए ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को बांधे रखा. अब जब फिनाले नजदीक है, तो टॉप कंटेस्टेंट्स के बीच फैंस की बहस तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर लगातार पोल और चर्चाओं का दौर जारी है कि आखिर कौन बनेगा इस सीजन का असली विनर।
कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर
सूत्रों की मानें तो इस बार घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से किसी को भी जीत का ताज पहनाया जा सकता है. दर्शक हर एक प्रतिभागी के सफर को बारीकी से देख रहे हैं और उनकी वोटिंग ट्रेंड्स से साफ झलक रहा है कि टक्कर बेहद रोमांचक होने वाली है। यह कहना आसान नहीं कि ट्रॉफी किसके सिर सजेगी.
ग्रैंड फिनाले में होगा धमाल
जैसा कि हर सीजन में होता आया है, इस बार भी फिनाले एपिसोड को बेहद भव्य तरीके से सजाया जाएगा। बड़े-बड़े सितारे मंच पर शिरकत करेंगे और शानदार परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीतेंगे. साथ ही होस्ट सलमान खान अपनी खास अंदाज में शो को समेटेंगे.
फैंस की बेसब्री हुई तेज
फिनाले की तारीख तय होते ही दर्शकों की धड़कनें तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने में जुट गए हैं. अब देखना होगा कि 15 अक्टूबर की रात किस कंटेस्टेंट को मिलेगी Bigg Boss 19 की ट्रॉफी और कौन बनेगा शो का नया बादशाह।