Bigg Boss 19 Finale:रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही अपने अजाम पर पहुंचने वाला है. 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ ‘बिग बॉस 19’ अब अपने दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. जहां सिर्फ अब कुछ ही घरवाले मौजूद हैं. वहीं, पिछले कुछ समय से शो के ग्रैड फिलाने के लेकर बज बना हुआ है. सलमान खान से लेकर गौरव खन्ना तक के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर बिग बॉस 19 का फिनाले (Bigg Boss 19 Finale) कब है? चलिए तो हम आप को बताते हैं कि भारत का सबसे बड़ा रियलटी शो इस सीजन कब खत्म हो रहा है?
बिग बॉस 19′ का ग्रैंड फिनाले कब और कौन होगा विनर?
खबरों के अनुसार, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Finale) को शो के मेकर्स के इस सीजन को आगे बढ़ाने की कोई इच्छा नहीं है. इसलिए रियलटी शो अपने पुराने शेड्यूल 15 हफ्तों के हिसाब से ही चलेगा. लिहाजा, ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 19 Finale) 7 दिसंबर 2025 को कलर्स पर प्रसारित होना तय है. लेकिन फाइनल से पहले शो के विनर को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कुछ फैंस पेज का दावा है कि गौरव खान ‘बिग बॉस 19’ के विनर हो सकते हैं.
घर में कौन-कौन बचा?
गौरतलब है कि इस हफ्ते अभिषेक बजाजा और नीलम गिरी के एविक्ट होने के बाद बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Finale) के घर में अशनूर कौर, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, प्रणित मोरे और मालती चाहर बचे हैं. ये सभी दर्शकों का का खब एंटरटेनमेंट कर रहे हैं.
ये सदस्य हैं अभी भी बिग बॉस 19 का हिस्सा
- मालती चाहर
- गौरव खन्ना
- अमाल मलिक
- कुनिका सदानंद
- फरहाना भट्ट
- शहबाज बदेशा
- तान्या मित्तल
- अशनूर कौर
- प्रणित मोरे
- मृदुल तिवारी
‘बिग बॉस 19’ में किस-किस ने लिया था हिस्सा?
24 अगस्त 2025 को बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Finale) में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें अशनूर, जीशान, तान्या, अवेज, नगमा, नेहाल, अभिषेक, बसीर, गौरव, नतालिया, प्रणित, फरहाना, नीलम, कुनिका, मृदुल और अमाल थे. लेकिन कुछ समय बाद घर में शहबाज की एंट्री हुई. उन्होंने अपने मजाक करने के अदांज से दर्शकों को खूब हंसाया.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में डबल धमाका! ये दो कंटेस्टेंट्स घर से होंगे उड़न छू, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
