Posted inबॉलीवुड

 Bigg Boss 19 की ऑफ एयर डेट बढ़ी और कौन कौन हुआ नॉमिनेट? कब होगा फैमिली वीक? जानें सबकुछ 

 Bigg Boss 19 Ki Off Air Ki Date Badhi Aur Is Din Hoga Family Week
 Bigg Boss 19 ki off air ki date badhi aur is din hoga family week

Bigg Boss 19 : सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ टीआरपी में छाया हुआ है. घर में हर हफ्ते आने वाले टास्क, ट्विस्ट और टर्न्स इस शो को और ज्यादा रोमांचक बना रहे हैं. तान्या मित्तल से लेकर गौरव खन्ना तक शो में बने रहने के लिए अपनी जान झोक रहे हैं. लेकिन अब बीतते दिनों के साथ ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) फिनाले की ओर बढ़ रहा है. लेकिन इसी बीच खबर आई है कि ‘बिग बॉस 19’ एक्सडैंड हो सकता है. आइए तो आगे जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है?

 ‘बिग बॉस 19’ तीन हफ्तों के लिए हुआ एक्सडैंड? 

 

दरअसल,  ‘बिग बॉस 19’ के फैन पेज ‘BB Insider HQ’ ने अपने एक पोस्ट में दावा किया है कि, बढ़ती टीआरपी देखते को देखते हुए मेकर्स ने शो को तीन हफ्तों के लिए एक्सडैंड कर दिया है. बता दें कि सलमान खान के रियलटी शो ‘बिग बॉस 19‘ (Bigg Boss 19) को पिछले हफ्ते 1.4 रेटिंग मिली थी. वहीं, हर दिन शो में बढ़ता ड्रामा फैंस को लुभा रहा है. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक एक्सटेंशन को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, खबर ये भी है कि 25 नवंबर को ‘बिग बॉस 19’ के घर में फैमली वीक होगा. इस दौरान घर में कई पल ऐसे होंगे जब कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शक भी भावुक हो जाएंगे.

अभी घर में कौन-कौन हैं?

Bigg Boss 19
‘वीकेंड का वार’ में प्रणित मोरे घर से बाहर हो गए थे. जिस कारण बाकी नॉमिनेट हुए सदस्य बच गए. हालांकि बीमारी की वजह से प्रणीत मोरे को शो से बाहर किया गया है. फिलहाल, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, तान्या भट्ट, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, शहबाज, मालती चाहर, और मृदुल तिवारी मौजूद है.
Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में सभी घर वालों को तीन-तीन जोड़ियां बनाकर नॉमिनेशन रूम में भेजा था. सभी ने फिर आपसी तालमेल के एक साथ एक-एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया. लास्ट में जो घरवाले नॉमिनेटेड हुए उनमें, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का नाम शामिल है. अब इन 5  कंटेस्टेंट्स में किसी एक का इस वीकेंड के वार में वोटों की कमी का कारण घर से पत्ता साफ हो सकता है.

ये भी पढ़ें:  टीवी से लेकर बॉलीवुड तक… जानें कौन हैं बिग बॉस 19 की फरहाना भट्ट

बिग बॉस 19 का सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं ये सेलेब, कई फेमस शो में आ चुका है नज़र

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version