Bigg Boss 19 : सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ टीआरपी में छाया हुआ है. घर में हर हफ्ते आने वाले टास्क, ट्विस्ट और टर्न्स इस शो को और ज्यादा रोमांचक बना रहे हैं. तान्या मित्तल से लेकर गौरव खन्ना तक शो में बने रहने के लिए अपनी जान झोक रहे हैं. लेकिन अब बीतते दिनों के साथ ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) फिनाले की ओर बढ़ रहा है. लेकिन इसी बीच खबर आई है कि ‘बिग बॉस 19’ एक्सडैंड हो सकता है. आइए तो आगे जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है?
‘बिग बॉस 19’ तीन हफ्तों के लिए हुआ एक्सडैंड?
🚨 Exclusive Update 🚨
After Block Buster Trp Bigg Boss 19 Has Been Extended For 3 Weeks 🔥🎉📲 Follow @BBInsiderHQ#BiggBoss19 #BiggBoss #BB19
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) November 4, 2025
दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ के फैन पेज ‘BB Insider HQ’ ने अपने एक पोस्ट में दावा किया है कि, बढ़ती टीआरपी देखते को देखते हुए मेकर्स ने शो को तीन हफ्तों के लिए एक्सडैंड कर दिया है. बता दें कि सलमान खान के रियलटी शो ‘बिग बॉस 19‘ (Bigg Boss 19) को पिछले हफ्ते 1.4 रेटिंग मिली थी. वहीं, हर दिन शो में बढ़ता ड्रामा फैंस को लुभा रहा है. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक एक्सटेंशन को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, खबर ये भी है कि 25 नवंबर को ‘बिग बॉस 19’ के घर में फैमली वीक होगा. इस दौरान घर में कई पल ऐसे होंगे जब कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शक भी भावुक हो जाएंगे.
अभी घर में कौन-कौन हैं?
इस हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में सभी घर वालों को तीन-तीन जोड़ियां बनाकर नॉमिनेशन रूम में भेजा था. सभी ने फिर आपसी तालमेल के एक साथ एक-एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया. लास्ट में जो घरवाले नॉमिनेटेड हुए उनमें, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का नाम शामिल है. अब इन 5 कंटेस्टेंट्स में किसी एक का इस वीकेंड के वार में वोटों की कमी का कारण घर से पत्ता साफ हो सकता है.
ये भी पढ़ें: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक… जानें कौन हैं बिग बॉस 19 की फरहाना भट्ट
बिग बॉस 19 का सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं ये सेलेब, कई फेमस शो में आ चुका है नज़र
