Bigg Boss 19: टेलीविजन का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों फैंस का फेवरेट बना हुआ है। टीवी से लेकर ओटीटी तक यह शो दर्शकों के दिलों में राज कर रहा है। जैसे- जैसे शो अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे- वैसे शो का ग्रैंड फिनाले को लेकर उत्साह चरम पर है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। दावा किया जा रहा है कि शो की पूरी स्क्रिप्ट लीक हो गई है, जिसमें फाइनलिस्ट से लेकर विनर तक का नाम पहले से ही तय माना जा रहा है।
गौरव खन्ना होंगे विनर?
दरअसल सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक इस बार बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का खिताब टीवी के फेमस एक्टर गौरव खन्ना के नाम होने वाला है। गौरव को शो की शुरुआत से ही एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा था। अपने शांत स्वभाव, परिपक्व सोच और रणनीतिक गेमप्ले से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। जो स्क्रिप्ट वायरल हो रही है, उसमें दावा किया जा रहा है कि गौरव खन्ना को मेकर्स ने शो का विजेता घोषित किया है, जबकि पहले रनर-अप की पोजिशन पर अभिषेक बजाज का नाम सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्रिकेट से लेकर ब्रांड्स तक बरस रहे हैं करोड़ों रुपये
टॉप-5 में होंगे ये कंटेस्टेंट
इस वायरल स्क्रिप्ट में बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए हैं। जिसमें गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज के अलावा फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, और तान्या मित्तल के नाम शामिल है। इन पांचों कंटेस्टेंट्स ने अपने- अपने अंदाज से शानदार खेल दिखाते हुए शो में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। जहां गौरव खन्ना ने समझदारी से गेम खेला, तो वहीं अमाल मलिक और फरहाना भट्ट ने अपनी तीखी नोक-झोंक और मनोरंजक अंदाज़ से फैंस को जोड़ा रखा।
कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
हालांकि, जो स्क्रिप्ट लीक हुई है अभी तक उसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मेकर्स की ओर से ऐसी किसी भी रिपोर्ट को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। कई दर्शक इसे सिर्फ अफवाह बता रहे है, तो कुछ का मानना है कि यह वायरल रिपोर्ट काफी हद तक सही भी हो सकती है, क्योंकि गौरव खन्ना लगातार पॉपुलैरिटी चार्ट में नंबर वन पर चल रहे है।
अब फैंस की निगाहें बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले पर टिकी हुई हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह वायरल स्क्रिप्ट सही साबित होती है या फिनाले में कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
If this script is true then I’m happy my both fav #GauravKhanna
#AbhishekBajajIs in Top-2 🤝 #BB19 #BiggBoss19 pic.twitter.com/NCe9DmpvaV
— 🍀 GEET 🍀 (@787Clips) November 3, 2025
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6.. सिकंदर रजा का आया तूफ़ान! 33 गेंदों में शतक, 7 चौके-15 छक्के से मैदान में काटा बवाल
