Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस 19’ में जाने का बसीर अली को हुआ पछतावा, कैमरे के सामने उगला राज़, बता दिया शो का असली विनर

Bigg-Boss-19-Mein-Jane-Ka-Baseer-Ali-Ko-Hua-Pachtava

Bigg Boss 19: टीवी एक्टर और रियलिटी शो स्टार बसीर अली हाल ही में बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे, लेकिन अब वे बिग बॉस के घर से बेघर हो गए है। घर से बाहर निकलने के बाद बसीर ने अपने अनुभव को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि बिग बॉस के इस सीजन का कंटेस्टेंट बन उन्हें पछतावा हो रहा है। इसी के साथ उन्होंने बिग बॉस 19 का असली विनर भी बता दिया है।

Bigg Boss 19 में जाने का बसीर अली को हुआ पछतावा

Bigg Boss 19

रियलिटी शो स्टार और बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के कंटेस्टेंट बसीर अली घर से बेघर हो गए है। जिसके बाद उन्होंने अपने अनुभव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में बसीर ने कहा कि, बिग बॉस 19 का कंटेस्टेंट बन उन्हें पछतावा हो रहा है। क्योंकि, ये सीजन उनके लिए नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि, ” जब मुझे शो के बारे में बताया गया कि इसमें लोकतंत्र है, सबको बोलने का मौका मिलेगा, तो मैने सोचा यह अच्छा अनुभव होगा। लेकिन जब में घर के अंदर गया तो मुझे महसूस हुआ ये सीजन मेरे लिए नहीं है।”

यह भी पढ़ें: ‘कॉफी विद करण’ में आएंगे विराट कोहली? करण जौहर ने दिया बड़ा अपडेट

सभी कंटेस्टेंट को बताया बकवास

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बसीर अली ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के सभी कंटेस्टेंट को बकवास बताया है। उन्होंने कहा कि, ‘इस सीजन सारे ही कंटेस्टेंट बकवास है, सीजन में आलि मनोरंजन की कमी है। अब बाहर आकर पता चल रहा है कि सभी मेरी बात से सहमत है।’

बताया विनर का नाम

इस इंटरव्यू में बसीर अली ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के विनर के बारे में बात करते हुए कहा कि, उनके मुताबिक गौरव खन्ना स्ट्रांग प्लेयर है और वहीं इस सीजन ट्रॉफी जीत सकते है। इसके अलावा उन्होंने तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट को भी विनर की रेस में बताया है।

उन्होंने कहा है कि गौरव तो पक्का विनर बन सकते है वहीं तान्या और फरहाना भी अच्छा गेम खेल रही है। बाकी अमाल उनके दोस्त है। उन्होंने कहा कि अमाल मलिक का गेम दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए उनकी जीत की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम हैं सुजैन खान की मां Zarine Khan? फिर क्यों हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version