Bigg Boss 19: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों फैंस का फेवरेट बना हुआ है। टेलीविजन का यह मोस्ट फेमस रियलिटी शो अब टीवी से लेकर ओटीटी तक दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। सलमान खान की दमदार होस्टिंग स्टाइल और घर के अंदर हर हफ्ते बढ़ते ड्रामे, झगड़ों और ट्विस्ट ने दर्शकों की पूरी तरह बांध रखा है। लेकिन इन सबके बीच सबसे जहन में एक ही सवाल है कि आखिर इस सीजन का सबसे महंगा और कमाऊ कंटेस्टेंट कौन है? तो आइए जानते है….
Bigg Boss 19: कौन है इस सीजन का सबसे महंगा कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की धमाकेदार शुरुआत के साथ ही घर में कई चेहरे आए है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है टेलीविजन के पॉपुलर स्टार गौरव खन्ना। सीरियल अनुपमा में ‘अनुज कपाड़िया’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बन गए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव शो में हर हफ्ते लगभग ₹17.5 लाख की फीस ले रहे हैं, यानी उनकी एक दिन की कमाई करीब ₹2.5 लाख के आसपास है। इस हिसाब से वे अब तक के टॉप- पेड ‘पावर प्लेयर’ बन गए है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: लाइव ऑडियंस का करारा फैसला! कम वोट मिलने से ये सदस्य 4 हफ्ते पहले हुआ एविक्ट
जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ
आपको बता दें, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में आने से पहले गौरव खन्ना हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ के विनर बने थे, जहां उन्होंने 20 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती थी। अब वे ‘बिग बॉस 19’ में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट बन गए हैं। टीवी और रियलिटी दोनों मंचों पर उनकी सफलता लगातार चर्चा में है और लगातार वह दर्शकों का दिल जीत रहे है।
IT सेक्टर से की थी करियर की शुरुआत
बहुत कम ही लोग ये जानते है कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) स्टार गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत आईटी सेक्टर से की थी, लेकिन एक्टिंग के प्रति जुनून ने उन्हें छोटे पर्दे तक पहुंचाया। आज उनकी नेटवर्थ करीब ₹12–15 करोड़ बताई जाती है।
आपको बता दें, गौरव ने ‘भाभी’ सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने ‘कुमकुम’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ और ‘सीआईडी’ जैसे पॉपुलर शोज में शानदार काम किया। हालांकि उन्हें असली पहचान ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर मिली, जिसने उन्हें हर घर का चहेता बना दिया।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत की अफवाह पर ड्रीम गर्ल आईं सामने, गुस्से में हेमा मालिनी ने शेयर किया ये मैसेज
