Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर दिन नए ड्रामे और सरप्राइज लेकर आता है. इस हफ्ते शो में बड़ा धमाका हुआ जब कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट फरहाना भट ने कैप्टेंसी टास्क जीतकर घर की नई कैप्टन बनने का ताज अपने नाम कर लिया. फरहाना के कैप्टन बनने के बाद घर का माहौल और भी गरम हो गया है, क्योंकि उनके तेवर और सख्त फैसलों के लिए वो जानी जाती हैं.
टास्क में दिखी जबरदस्त जंग
🚨 CAPTAIN CYA! 👑 Farrhana Bhatt snatches the throne in #BiggBoss19 after that epic showdown with Gaurav—Nehal’s game-changing moves sealed the deal! 😈 House under new savage rule: drama levels just skyrocketed. Who’s next to bow down? #BB19 #FarrhanaCaptain pic.twitter.com/L43MfpocAL
— Shashank Pandey (@_____ShashanK) September 24, 2025
कैप्टेंसी टास्क इस बार बेहद दिलचस्प और टक्कर से भरा रहा. घर के कई मजबूत खिलाड़ी कैप्टन बनना चाहते थे, लेकिन फरहाना ने अपनी स्ट्रैटेजी और स्मार्ट प्ले से सबको पीछे छोड़ दिया. टास्क के दौरान कई बार झगड़े और आरोप-प्रत्यारोप भी हुए, लेकिन आखिरकार फरहाना विजेता साबित हुईं.
Also Read….48 की उम्र में भी शादी से डरती हैं ये एक्ट्रेस, एक सिंगर को किया था प्यार का इज़हार
घरवालों पर फरहाना का रौब
कैप्टन बनने के बाद फरहाना ने साफ कहा कि घर में अब कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने सबसे पहले बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) घर के काम बांटने में सख्ती दिखाई और नियम तोड़ने वालों को चेतावनी भी दी. उनकी इस सख्त स्टाइल से कुछ घरवाले खुश नज़र आए, वहीं कुछ कंटेस्टेंट नाराज़ भी हो गए.
दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
फरहाना का अब तक का सफर बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में काफी कंट्रोवर्शियल रहा है. कभी उनकी लड़ाइयाँ, तो कभी उनके बेबाक बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड बनते रहे हैं. अब जब वो कैप्टन बनी हैं, तो दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में घर में और क्या धमाल होगा.
आने वाले एपिसोड में और मज़ा
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में फरहाना के कैप्टन बनने से गेम का समीकरण बदल सकता है. अब देखना होगा कि उनके फैसले उन्हें और मजबूत बनाएंगे या फिर उनके खिलाफ घरवालों की नाराज़गी बढ़ा देंगे। लेकिन इतना तय है कि फरहाना की कैप्टेंसी के दौरान घर में एंटरटेनमेंट और भी ज़्यादा होने वाला है।