Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 19: कौन है सबसे महंगी कंटेस्टेंट? जानिए किसे मिल रही है कितनी फिस

Bigg-Boss-19-Who-Is-The-Most-Expensive-Contestant-Find-Out-Who-Is-Getting-Paid-How-Much

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस बार भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर सीज़न की तरह दर्शकों की नज़र सिर्फ झगड़ों और ड्रामे पर ही नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स की फीस पर भी टिकी रहती है।

इस बार शो में कई बड़े नाम शामिल हुए हैं और उनकी मोटी कमाई चर्चा में है। आइए जानते हैं कौन है इस सीज़न का सबसे महंगा कंटेस्टेंट और बाकी सितारे कितनी फीस ले रहे हैं।

Bigg Boss 19: कौन हैं सबसे महंगे कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बने हैं टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर गौरव खन्ना। ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना को शो के लिए लगभग ₹17.5 लाख प्रति सप्ताह की मोटी रकम मिल रही है। इस फीस ने उन्हें बाकी सभी प्रतिभागियों से ऊपर खड़ा कर दिया है।

गौरव के फैंस उन्हें रियलिटी शो में देखकर बेहद उत्साहित हैं और उनकी पर्सनालिटी शो के लिए एक स्ट्रॉन्ग पॉइंट मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या आप जानते हैं? शराब ही नहीं, मोबाइल तक बैन, जानें शो में किन चीजों की है सख्त मनाही

अमाल मलिक को मिल रही इतनी फीस

वहीं, म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक भी फीस के मामले में पीछे नहीं हैं। उन्हें शो के लिए लगभग ₹8.75 लाख प्रति सप्ताह की रकम दी जा रही है। उनकी एंट्री से शो में म्यूज़िकल टच और मनोरंजन का नया तड़का लगा है।

आवेज- अशनूर को भी मिल रही मोटी रकम

सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार और टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस अशनूर कौर को भी अच्छी-खासी रकम ऑफर की गई है। दोनों को लगभग ₹6 लाख प्रति सप्ताह की फीस मिल रही है। इनके अलावा अन्य कंटेस्टेंट्स की कमाई भी लाखों में है, लेकिन गौरव खन्ना सबसे ज्यादा फीस पाने वाले प्रतिभागी बने हुए हैं।

अन्य कंटेस्टेंट की फीस

नगमा मिराजकर ~ ₹5–8 लाख

बसीर अली ~ ₹3–6 लाख

तन्या मित्तल ~ ₹3–6 लाख

जैशान क़ादरी ~ ₹2–5 लाख

कुनीका सदानंद ~ ₹2–4 लाख

फरहाना भट्ट ~ ₹2–4 लाख

अभिषेक बजाज ~ ₹2–4 लाख

नेहल चुडासमा ~ ₹2–4 लाख

नतालिया जानोशेक ~ ₹3–7 लाख

नीलम गिरी ~ ₹2–4 लाख

प्रणीत मोरे ~ ₹2–3 लाख

मृदुल तिवारी ~ ₹4–6 लाख

कुल मिलाकर देखा जाए तो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स के लिए मोटी कमाई का ज़रिया भी है। इस बार की फीस लिस्ट से साफ है कि मेकर्स ने शो में पॉपुलर और हाई-प्रोफाइल चेहरों को लाकर टीआरपी का पूरा ध्यान रखा है।

यह भी पढ़ें: रामलीला में पूनम पांडे मंदोदरी बनीं तो मचा बवाल, साधु-संतों और नेताओं ने जताया कड़ा विरोध

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version