Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में एंटरटेनमेंट का तड़का लग चुका है। तीसरा सीजन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीजन में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ नजर आ रहे हैं। शो में तीनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट शो में दो बीवियों के साथ आने के लिए उन पर उंगलियां भी उठा रहे हैं। लेकिन अरमान इसे नजरअंदाज कर सिर्फ अपने गेम पर फोकस कर रहे हैं।
वहीं, बिग बॉस में एंट्री आने के बाद अरमान और उनकी पत्नियों से जुड़े कई सच सामने आ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें पायल अपने पति के धोखे को याद करते हुए भावुक हो गई है।
पायल मलिक ने बताया अपनी शादी का किस्सा
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक और कृतिका मलिक के बीच एक खूबसूरत रिश्ता है। ये बात सभी जानते हैं कि पायल की बेस्ट फ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया और उनके पति से शादी कर ली। जब ये बात उन्हें पता चली तो उनका दिल टूट गया था। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान उनकी आंखों में दर्द साफ देखा जा सकता था। इंटरनेट पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें हम देख सकते हैं कि अरमान मलिक ने खुलासा किया कि उन्होंने कृतिका के साथ अपनी शादी की फोटो पायल को उनके व्हाट्सएप पर भेजी थी।
अरमान मलिक ने दिया था पायल को धोखा
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें पायल मलिक अरमान की दूसरी शादी के बारे में बात करती नजर आ रही है। पायल घरवालों के सामने कहती हैं, एक दिन मैं कहीं बाहर थी और अरमान-कृतिका साथ में कहीं बाहर थे। दोनों ने मेरी पीठ पीछे शादी करने का फैसला कर लिया। इसके बाद अरमान ने मुझे फोन करते हुए कहा कि तुम्हें एक खुशखबरी देनी है। पायल ने आगे कहा, मैं अरमान को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। खुशखबरी सुनते ही मैंने कहा कि आपने दूसरी शादी कर ली है क्या?
यूजर्स ने किया पायल मलिक को सपोर्ट
पायल मलिक की बात सुनकर मुनीषा खटवानी कहती हैं कि आपको नहीं लगा कि आपके पति ने आपको धोखा दिया है? उन्होंने आपकी ही बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली। ये सुनते ही पायल फूट-फूटकर रोने लगी। अब बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से पायल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स अब इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पायल को शो में रखो और अरमान-कृतिका को निकाल दो। एक और ने लिखा – पायल बाहर से खुश है लेकिन अंदर से काफी दुखी है। इस तरह से कई यूजर्स अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल को सपोर्ट करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बाप-बेटे की बीच प्रोपर्टी को लेकर छिड़ी जंग, बहू ऐश्वर्या राय बनी वजह, बच्चन परिवार का बना तमाशा