Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 मजेदार होता जा रहा है। शो से भी ज्यादा अरमान मलिक, पायल और कृतिका की लव लाइफ पर लोगों की नजरें बनी हुई है। हर कोई सिर्फ ये देखना चाहता है कि व्लॉग्स से अलग यहां तीनों बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में कैसे बखेड़ा खड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा लोग इस कपल की बेडरूम लाइफ में तो हमेशा से ही इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं कि अरमान मलिक कैसे इसे हैंडल करते होंगे।
अरमान मलिक ने पहली बीबी के साथ शेयर किया बेड
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में एंटरटेनमेंट का तड़का लग चुका है। सभी कंटेस्टेंट शो में चमकने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। जहां बिग बॉस हाउस में सिंगल्स को सिंगल बेड और कपल के लिए डबल बेड अरेंज कराया गया है तो ऐसे में पायल अरमान और कृतिका को स्पेशल बेड नहीं मिल सका। अरमान को पायल और कृतिका में से किसी एक के साथ सोने के लिए चूज करना पड़ा। ऐसे में अरमान ने पायल के साथ बेड शेयर करना चूज किया। पहली रात पायल के साथ सोने के बाद अरमान सुबह उठते ही कृतिका की बाहों में कोजी होते नजर आए।
यूजर ने की अरमान मलिक को शो से बाहर करने की मांंग
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान अरमान कृतिका से कहते हैं कि वो उनके बिना कैसे सो पाई। फिर अरमान कहते हैं कि बिग बॉस उन्हें इतना थका देते हैं कि वो रात को सो ही जाते हैं। तमाम यूजर्स इस वीडियो को काफी वल्गर बता रहे हैं और इस कपल को बिग बॉस से बाहर करने के लिए भी कह रहे हैं। तो वहीं काफी लोग इस कपल को लेकर कमेंट सेक्शन में भद्दी भद्दी बातें भी कर रहे हैं।
अरमान की पत्नी को आते हैं बिग बॉस के सपने
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के हाल ही के एक एपिसोड में कृतिका ने बताया था कि उन्हें बिग बॉस के सपने आते हैं। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस को डिस्क्राइब भी किया था। कृतिका ने कहा था कि बिग बॉस की हाइट 6 फीट से ज्यादा है और वह बहुत की आकर्षक व्यक्तित्व वाले शख्स हैं। कृतिका की इस बात को सुनते ही वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट हंसने लगते है। वहीं हाल ही में अरमान की पहली पत्नी ने इस बात का खुलासा भी किया की कैसे उन्होंने उनकी दोस्त के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया था। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में ये जोड़ी कौन-कौन से खुलासे करती है।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी नहीं, बल्कि सलमान खान से शादी करेंगी सानिया मिर्जा, इस दिन पढ़ा जाएगा निकाह