Posted inबॉलीवुड

सना से प्यार के सवाल पर गुस्से से आग बबूला हुए Naezy, रिपोर्टर को दी धमकी, बोले – ज्यादा फ्री मत हो समझा…

Bigg-Boss-Ott-3-Naezy-Got-Angry-On-The-Question-Of-Love-For-Sana-Maqbool-Said-Dont-Be-Too-Free-Understood

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में बस कुछ ही दिन बाकी है। फिनाले से पहले शिवानी कुमारी और विशाल पांडे घर से बाहर हो चुके हैं। इस बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में मीडिया ने एंट्री ली। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल-जवाब किए। इसी बीच जब एक रैपर नैजी से एक सवाल पूछा गया तो वह जर्नलिस्ट पर बुरी तरह भड़क गए और उनको फटकार लगाने लगे। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Bigg Boss OTT 3 में मीडिया ने पूछे नैजी से तीखे सवाल

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का एक नया प्रोमो जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने नैजी से पूछा – ‘आप ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं? इस पर नैजी ने कहा – मैं कुछ और कर रहा हूं, मैं अपने तरीके से चल रहा हूं।’ तो जर्नलिस्ट ने सना मकबूल से जुड़ा सवाल करते हुए कहा – ‘वो डंके की चोट पर बोलती हैं मेरा कोई दोस्त नहीं है।

क्या आपको नहीं लगता वह यूज कर रही हैं?’ जिस पर सना का बचाव करते हुए नैजी कहते हैं कि ‘मेरी वाइब मैच करती है।’ फिर मीडियाकर्मी ने पूछा कि ‘आप अभी तक क्या कर रहे हैं?’ जिस पर नैजी भड़क जाते हैं और कहते हैं – ‘जितना बोलना चाहिए, उतना ही बोलते हैं, समझ रहे हो?’

सना मकबूल के सवाल पर भड़के नैजी

सना मकबूल से जुड़े सवाल पर बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के कंटेस्टेंट नैजी भड़कते दिखे। दरअसल, जर्नलिस्ट ने नैजी से सवाल किया – आपका सना मकबूल के साथ प्यार में कितना इन्वॉल्वमेंट है। ये सुनते ही नैजी मीडियाकर्मी पर बुरी तरह भड़क जाते हैं उनका पारा हाई हो जात है और कहते हैं – तू क्या बोल रहा है? ज्यादा फ्री मत हो, समझा? नैजी का ये रवैया देख जर्नलिस्ट कहते हैं कि धमकी नहीं दे सकते। इस पर नैजी गुस्से में कहते हैं – तू मुझसे क्या बोल रहा है? इसके अलावा, सना भी ऐसे बेतुके सवालों से प्रभावित होती दिखीं।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एमएस धोनी की झलक, इस दांव से श्रीलंका को किया पस्त, जिताएंगे ICC ट्रॉफी

नैजी के बाद मीडिया ने अरमान को लिया आड़े हाथ

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में हुई इस कॉन्फ्रेंस में कंटेस्टेंट्स को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। नैजी के बाद यूट्यूबर अरमान मलिक भी पत्रकारों के निशाने पर आए, जो अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में बने हुए थे। जब मीडियाकर्मी ने अरमान मलिक से उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ रिश्ते को लेकर पूछा कि इस रिश्ते को क्या नाम दें, तो अरमान ने जवाब दिया कि कुछ रिश्तों का नाम नहीं होता। अरमान के जवाब से असंतुष्ट होकर जर्नलिस्ट ने कहा कि चीट करना एक ऑप्शन है। इतना ही नहीं, मीडियाकर्मियों ने कृतिका को भी अपनी सहेली के पति से शादी करने पर खूब खरी-खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ें: कावड़ यात्रियों ने पीएम मोदी को दिया भोलेनाथ का दर्जा, चढ़ाएंगे उनके नाम का जल, बोले – धरती का भगवान…..

Exit mobile version