Bipasha Basu: फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद इन सितारों का किसी ना किसी के साथ नाम जरूर जुड़ जाता है। ये सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।
आज हम आपको बॉलीवुड की रंगीन मिजाज एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका 6 एक्टर्स के साथ अफेयर रहा और उन्होंने दो बार तलाक ले चुके एक्टर के साथ शादी रचाई।
अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रही Bipasha Basu
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) हैं। बता दें कि एक्ट्रेस का जन्म 7 जनवरी को दिल्ली में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश कोलकाता में हुई। एक्ट्रेस ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।
बॉलीवुड में आकर उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने लुक्स के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। एक्ट्रेस का एक दो नहीं बल्कि 6 लोगों के साथ नाम जुड़ा।
Bipasha Basu ने इन एक्टर्स को किया डेट
बिपाशा बसु (Bipasha Basu)अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन को डेट करने लगी थीं। हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया। बाद में साल 2002 में आई राज फिल्म के दौरान उनकी नजदीकियां डीनो मोरिया से बढ़ी और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। बिपाशा का सबसे लंबा अफेयर 9 साल तक एक्टर जॉन अब्राहम के साथ रहा। लेकिन एक ट्वीट के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा जॉन से शादी करना चाहती थीं लेकिन जॉन उनसे शादी करना नहीं चाहते थे जिस वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ। इसके बाद जॉन ने प्रिया रुंचाल से शादी रचा ली और बिपाशा का नाम साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती के साथ जुड़ने लगा। बाद में खबर आई कि बिपाशा एक्टर हरमन बावेजा को डेट करने लगी हैं। हालांकि ये रिश्ता भी नहीं चल सका।
Bipasha Basu ने तलाकशुदा एक्टर से रचाई शादी
इन सब अफेयर्स की खबरों के बीच बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का दिल टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर पर आ गया और उन्होंने साल 2016 में एक्टर संग शादी रचा ली। बता दें कि करण का दो बार तलाक हो चुका है। उनकी पहली पत्नी श्रद्धा निगम (2008-2009) हैं तो दूसरी पत्नी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (2012-2016) हैं। बिपाशा उनकी तीसरी पत्नी हैं। एक्ट्रेस अब एक बेटी की मां बन चुकी हैं और अभी अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं।
बिपाशा अभी फिल्मों से दूर हैं और वह एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा के मुंबई में दो घर है और एक घर कोलकाता में भी है। रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 110 करोड़ रुपये है। कहा जाता है कि वह अपने पति से ज्यादा रईस हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए बदला अपना धर्म, शबाना से बन गई सीता