Bobby Deol Aishwarya Rai

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘लव हॉस्टल’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसमें उनके साथ विक्रांत मेसी (Vikrant Messi) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) लीड रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच अचानक रुस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर Bobby Deol से जुड़े कई प्रकार के मीम्स वायरल होने लगा है। आईए जानते हैं की आखिर पूरा माजरा क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Bobby Deol से जुड़े मीम्स में उनकी पुरानी फिल्मों से जुड़े कई प्रकार के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसपर यूजर्स तरह-तरह की प्रतीक्रिया देखने को मिल रही है। इस बीच उनका और ऐश्वर्या का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच बॉबी ने खुद ट्वीटर पर एक मीम्स को शेयर करते हुए लिखा कि-”वास्तव में बहुत हंसी आई”।


इसके साथ ही बॉबी ने बताया कि वह अपने उपर बन रहे मीम्स का आनंद उठा रहे हैं और उन्हें यह काफी पसंद भी आ रहा है। बता दें कि उन्होंने जिस मीम को शेयर किया उसमें ऐश्वर्या राय भी दिख रही हैं। जिसमें वो एयरपॉड लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं।


बॉबी ने इसे लेकर कहा है कि, ”देखिए, मैं हमेशा समय से आगे रहा हूं. साथ ही, मुझे लगता है कि मुझे इनका पेटेंट कराना चाहिए था”। वीडियो में आप बॉबी के साथ ऐश्वर्या को भी देख सकते हैं। बता दें कि यह सीन दोनों की फिल्म ‘और प्यार हो गया’ का मालूम पड़ता है।


वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि फिल्म के एक सीन में बॉबी ऐश्वर्या की नाक में आरटी पीसीआर टेस्ट जैसा कुछ करते हुए नज़र आ रहे हैं. बॉबी ने इस मीम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इसपर बॉबी ने ऐश्वर्या से माफी मांगते हुए कहा कि- ”माफ करना ऐश, लेकिन बॉबी गॉट स्वॉबी” आगे बॉबी ने कहा है कि, मेरा काम लोगों को प्रेरित करने का है.

बता दें कि कोरोना के शुरुआत दिनों के दौरान यह मीम काफी वायरल हुआ था. इस पर ऐश्वर्या से माफी मांगते हुए बॉबी ने हँसते हुए कहा कि, ”माफ करना ऐश्वर्या, लेकिन बॉबी गॉट स्वॉबी”. आगे बॉबी ने कहा है कि, मेरा काम लोगों को प्रेरित करने का है.