इन 5 फिल्मों की वजह से डूब गया था बॉबी देओल का करियर, धर्मेंद्र भी नहीं बन पाए सहारा

Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉडी देओल एक समय में हिट स्टार्स की लिस्ट में आते थे। बरसात फिल्म से अपना डेब्यू करने वाले एक्टर ने कई हिट फिल्मों में काम किया। एक्टर ने कुछ ऐसी फिल्में भी छोड़ी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। लेकिन कुछ फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर को चौपट कर दिया।

एक वक्त पर वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गए और नशे की लत के आदी को गए। यहां तक कि वह इंडस्ट्री में काम के लिए भी तरस गए। चलिए आपको बताते हैं बॉबी देओल (Bobby Deol) की करियर की सुपरफ्लॉप फिल्में जिन्होंने उनका करियर डूबा दिया।

1.क्रांति

Kranti

बॉबी देओल (Bobby Deol) की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है साल 2002 में आई फिल्म क्रांति का। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में बॉबी के साथ विनोद खन्ना, अमीशा पटेल, रति अग्निहोत्री और कबीर बेदी नजर आए थे। नरेश मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म बड़े पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी।

2.झूम बराबर झूम

Jhoom Barabar Jhoom

साल 2007 में आई बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म झूम बराबर झूम फ्लॉप साबित हुई थी। 270 मिलियन के बजट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप रही। साद अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और लारा दत्त जैसे सितारें नजर आए थे।

3.नकाब

Naqaab

साल 2007 में ही 190 मिलियन के बजट वाली बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म नकाब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 212 मिलियन की कमाई के साथ ही फ्लॉप हो गई थी। बॉबी देओल के साथ इस फिल्म में अक्षय खन्ना और उर्वशी शर्मा नजर आए थे।

4.प्लेयर्स

Players

बॉबी देओल (Bobby Deol) की साल 2012 में फिल्म प्लेयर्स आई थी जिसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। 700 मिलियन के बजट वाली इस फइल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 750 मिलियन का ही कलेक्शन किया था और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, बिपाशा बसु और नील नितिन मुकेश के साथ अन्य एक्टर्स भी थे।

5.यमला पगला दीवाना फिर से

Yamla Pagla Deewana Phir Se

वहीं साल 2018 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से भी फ्लॉप रही थी। इससे पहले इसके दो और पार्ट आ चुके थे। लेकिन फिल्म का सिर्फ पहला पार्ट ही हिट हुआ और बाकी दोनों फ्लॉप रहे। इस फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ धर्मेंद्र और सनी देओल भी थे।

नवनियत सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई यमला पगला दीवाना फिर से का बजट 36 करोड़ था और फिल्म ने बस 15 करोड़ की कमाई की थी और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: ‘Anora’ ने 5 ऑस्कर अवॉर्ड्स के साथ दुनियाभर में मचाया तहलका, जानें फिल्म की कहानी और OTT प्लेटफॉर्म का नाम