रणवीर अल्लाहबादिया नहीं समाज के लिए अभिशाप बन चुका है बॉलीवुड, इन 3 फिल्मों में हर रिश्ता हुआ शर्मसार

Bold Web Series: इंडियाज गॉट लैटेंट शो में विवादित टिप्पणी के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई और ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। हालांकि अब उन्हें राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके शो द रणवीर शो के टेलीकास्ट की इजाजत दे दी है। इसी बीच आज हम आपको ऐसी 3 बोल्ड वेब सीरीज (Bold Web Series) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें गंदा कंटेट भर-भर कर दिया हुआ है और कुछ को तो सॉफ्ट पोर्न तक का दर्जा दिया जा चुका है।

अगर ये सीरीज ना आई होतीं या फिर सरकार या सेंसर बोर्ड ने उन पर पाबंदी लगाई होती तो शायद रणवीर ऐसी ओछी हरकत करने की हिम्मत ना जुटा पाते।

1.लस्ट स्टोरीज

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है लस्ट स्टोरीज का। बता दें कि इस सीरीज (Bold Web Series) को बॉलीवुड के चार बड़े डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है। जिसमें अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर का नाम शामिल है। इस सीरीज के पहले पार्ट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के वाइब्रेटर वाले सीन ने तो लोगों को हैरान ही कर दिया था।

एक्ट्रेस ने वो सीन जितना ग्रेसफुली और नेचुरली निभाया था वो देखकर हर कोई हैरान हो गया था। इस सीन को करने के बाद एक्ट्रेस रातोंरात फेमस हो गई थी। वह दूसरे पार्ट में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के काफी इंटीमेट सीन्स दिखाए हैं। वहीं पहली बार किसी सीरीज में ऐसा देखने को मिला है जिसमें दादी अपनी पोती को शादी से पहले सेक्स करने की सलाह देती है।

2.रसभरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। लेकिन पिछले काफी समय से वह फिल्मों से दूर हैं। एक्ट्रेस की एक वेब सीरीज (Bold Web Series) ने ओटीटी पर बवाल मचा दिया था। जिसमें वह एक टीचर की छवि को खराब करती नजर आई थी।

बता दें कि स्वरा ने इस सीरीज में एक लेडी टीचर का किरदार निभाया था। जिसमें वह स्कूल के बच्चों को पढ़ाती है और स्कूल के बाहर मर्दों को इंप्रेस करती हुई नजर आती हैं। इस सीरीज के लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था।

3.देव डीडी

इस लिस्ट में अगला नाम है एकता कपूर की वेब सीरीज (Bold Web Series) देव डीडी का। सीरीज का निर्माण ALT बालाजी ने किया है। देव डीडी को देवदास का लेडी वर्जन बी कहा जाता है। इसे लेडी वर्जन इसलिए कहा गया क्योंकि कहानी में हीरोइन ही हीरो हैं। फिल्म में प्यार, धोखा, सेक्स, ब्रेकअप और शराब में नए दौर के देवदास को दिखाया गया है। इसमें सीरीज में काफी बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं।

बता दें कि अगर सरकार ने इस तरह की वेब सीरीज पर पहले ही सेंसर बोर्ड की कैंची चलवाई होती तो आज रणवीर अल्लाहबादिया का ऐसा बयान कभी नहीं आता और ना ही पॉडकास्ट या कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले लोग सेलिब्रिटी बनते।

ये भी पढ़ें: ‘ये मेरा प्यार हैं..’ प्रेमिका की शादी में पहुंची सहेली, जमकर काटा बवाल, बोलीं – ‘4 साल का शारीरिक रिलेशन..’