2. विद्या बालन (Vidya Balan)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है Bollywood एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम, जिनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं लेकिन जब बात आती है कि वो एक्टिंग के अलावा किस चीज में माहिर हैं तो उनके अंदर एक और टैलेंट है और वो ही कविताओं का। जी हां आपको बता दें विद्या बालन एक अच्छी कवयित्री यानी पॉएट भी हैं। लेकिन हां वो कभी कभी लोगों की मिमिक्री भी करती नजर आती है। वहीं उनकी ये खूबी लोगों को काफी हैरान कर देती है।