Posted inबॉलीवुड

Bollywood के इन 10 सितारों को एक्टिंग के अलावा इन कामों का भी है शौक, कोई इंटीरियर डिजाइनर, तो कोई है कुकिंग एक्सपर्ट

Bollywood

6. दिया मिर्जा (Dia Mirza)

इस लिस्ट में अगले नंबर पर है Bollywood एक्टर दिया मिर्जा का नाम, जिन्हें इंडियन स्टाइल का काफी शौक है। वह अक्सर कहती है कि इंडियन स्टाइल उन पर बहुत सूट भी होते हैं और सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल भी होते हैं। वो कहती हैं कि मैं सलवार सूट पहनूं या साड़ी… या फिर जीन्स के साथ कुर्ती ही क्यों ना हो, इंडियन आउटफिट सबसे ज्यादा आरामदायक होते है। वहीं उनकी एक्टिंग के अलावा एक और शौक उनका काफी यूनिक है। बता दें साल 2011 में अलीबाग की शूटिंग कर रही थीं। तब उन्हें कविताओं का चस्का लगा था। तब से उन्होंने कविताओं का शौक नहीं छोड़ा है।

Exit mobile version