Posted inबॉलीवुड

Bollywood के इन 10 सितारों को एक्टिंग के अलावा इन कामों का भी है शौक, कोई इंटीरियर डिजाइनर, तो कोई है कुकिंग एक्सपर्ट

Bollywood

वो कहते है ना इंसान के जिंदगी की सबसे बड़ी चीज होती है उसका शौक, जिसके बिना जीवन अधूना है, फिर चाहे शौक कैसा भी क्यों न हो, हर इंसान के अलग-अलग शौक होते है। आपने Bollywood सितारों को एक्टिंग करते हुए तो देखा ही होगा, और ये उनका शौक ही है जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की, लेकिन आपको पता है इन एक्टर्स को एक्टिंग के अलावा भी अपनी पर्सनल लाइफ में कई तरह के शौक है। और इन शौक के बारे में ये सितारे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते रहते है, जिससे सभी को उनके इंटर्स के बारे में पता चल पाता है। आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है Bollywood के उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने एक्टिंग के अलावा दूसरे कामों में भी काफी रुचि है। आइये एक नजर डालते है इन पर…

1.अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है Bollywood एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम, जिन्होंने एक्टिंग दुनिया में खूब नाम कमाया, उनकी एक्टिंग देख लाखों लोग उनके दीवाने है। बता दें अक्षय कुमार हर एक किरदार बखूी निभाते नजर आते है, फिर चाहे रोमांस हो या फिर एक्शन रोल ही क्यों न हो, अक्षय हर एक किरदार निभाते हुए परफेक्ट लगते है। वहीं इसके अलावा मार्शल आर्ट में माहिर हैं, ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन उनको कुकिंग का भी शौक और उनके इस हुनर को कम ही लोग जानते हैं। वहीं वो अपने बच्चों के लिए कभी कभी चॉकलेट पराठा भी बनाते हैं। जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर अपलोड करते नजर आते रहते है। उनकी ये खूबी देख लोग उन्हें परफेक्ट हसबैंड भी कहते है।

Exit mobile version