Bollywood: बॉलीवुड में जहां इस साल कई सितारों ने शादी के बंधन में बंध कर एक दूसरे का हाथ थामा तो कई सितारों के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा। इस साल कई नामी सितारों के तलाक हो गए। जिनमें से एआर रहमान और सायरा बानो ने हाल ही में अपने तलाक की घोषणा की है। इनमें से कुछ सितारे आपसी सहमति से अलग हुए तो वहीं कुछ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण अलग हुए। चलिए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड (Bollywood) सितारों के बारे में जिंदगी शादीशुदा जिंदगी के लिए ये साल हार्ट ब्रेकिंग रहा।
एआर रहमान- सायरा बानो
बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस सिंगर और ऑस्कर विजेता एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। कपल ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। सायरा की वकील द्वारा एक संयुक्त बयान के माध्यम से ये घोषणा की गई, जो 1995 में शुरू हुए उनके रिश्ते के अंत को दर्शाता है। बता दें कि दोनों के तीन बच्चे हैं।
नताशा स्टेनकोविक-हार्दिक पांड्या
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की शादी भी इसी साल टूट गई। दोनों ने इसी साल जुलाई 2024 में अपने तलाक का ऐलान कर दिया था। हार्दिक और नताशा ने 4 साल साथ रहने के बाद इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह आपसी सहमति से अलग होने का फैसला ले रहे हैं। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है।
ईशा देओल-भरत तख्तानी
बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के लिए भी ये साल अच्छा नहीं रहा। एक्ट्रेस ने इस साल की शुरुआत में अपने पति से तलाक ले लिया। ईशा और भरत ने एक कॉमन स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की जानकारी दी थी। पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा था, “हमने आपसी रजामंदी के साथ अलग होने का फैसला किया है। हमारी जिंदगी में इस बदलाव की वजह से हम अपनी बेटियों पर इसका असर नहीं पड़ने देंगे।”
ऐश्वर्या और धनुष
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर और साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा रजनीकांत के बेटी-दामाद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने साल 2022 में अपने अलग होने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, 2024 में कोर्ट की तरफ से दोनों को ऑफिशियली तलाक की मंजूरी मिल गई।
जयम रवि और आरती
बॉलीवुड (Bollywood) के अलावा इसमें साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार का नाम भी शामिल है। बता दें कि साउथ एक्टर जयम रवि ने शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी आरती से तलाक की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। दोनों ने साल 2009 में शादी रचाई थी। दोनों के तलाक की खबरें साल की शुरुआत से ही आ रही थीं। आरती ने जयम रवि की तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं। कपल के दो बेटे आरव और अयान हैं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में पसरा मातम, स्ट्रोक के हुई फेमस एक्ट्रेस की मौत, 100 से ज्यादा फिल्मों में दिखाया था अपनी अदाकारी का जादू