3. मंदाकिनी
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जि बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री का नाम आता हैं, वह हैं मंदाकिनी। राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री मशहूर डॉन दाऊद अब्राहम के प्यार में पड़ चुकी हैं। उनके इस प्यार ने उन्हें खबरों में ला दिया था। लेकिन डॉन दाऊद अब्राहम ने बहुत से निमार्ताओं और निर्देशकों को डरा – धमका कर मंदाकिनी को बहुत सी फिल्में दिलाईं थी।