भारतवर्ष में यूं तो बहुत से त्योहार मनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक ऐसा ही एक त्योहार है करवा चौथ। बता दें कि करवा चौथ एक ऐसा फेस्टिवल है,जिसे देश की हर स्त्री पूरी आस्था के साथ मनाती है। आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) की अभिनेत्रियां भी इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाती है।
हालांकि इस बार कई अभिनेत्रियों का यह पहला करवा चौथ होने वाले है। तो चलिए इस लेख के जरिये जानते है कि इस बार कौन – कौन सी बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री साल 2022 में पहला करवा चौथ मनाने वाली हैं।
1. कैटरीना कैफ
इस लिस्ट में जिस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम आता है, वह हैं कैटरीना कैफ। पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत अभिनेत्री ने एक्टर विक्की कौशल के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों की ही शादी बड़ी धूमधाम से किसी राजा – रानी की तरह हुई थी। बता दें कि इस साल 2022 में कैटरीना कैफ का यह पहला करवा चौथ होने वाला हैं। जिसके लिए वह यकीनन काफी उत्साहित होगी।