Posted inबॉलीवुड

Bollywood के ये एक्टर्स नहीं है भारत के नागरिक, एक ने तो खुद को मान लिया है विश्व का नागरिक

Bollywood के ये एक्टर्स नहीं है भारत के नागरिक, एक ने तो खुद को मान लिया है विश्व का नागरिक

5. नरगिस फाखरी

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का नाम, जिनका जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में हुआ। बता दें नरगिस एक अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस से हैं जो बॉलीवुड में हाथ आजमा के इरादे से इस इंडस्ट्री में उतरी। बता दें फिल्मों में शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली नरगिस के पास भारत की नागरिकता नहीं है। वहीं उन्होंने साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से फिल्मों का सफर शुरू किया। बता दें कि वह भी भारत की नहीं हैं और उनकी नागरिकता पाकिस्तानी-चेक और अमेरिकन का मिक्सअप है। लेकिन वह खुद का ग्लोबन सिटीजनशिप का मानती हैं।
Exit mobile version