2. श्वेता बासू प्रसाद
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है Bollywood एक्ट्रेस श्वेता बासू प्रसाद का नाम, जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।बता दें श्वेता की पहली फिल्म ‘मकड़ी’ थी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। लेकिन इस कामयाबी की सीढ्ढी चढ़ने के बाद श्वेता के करियर पर खतरे का साया मंडराया और उनका करियर सफलता से एक दम फर्श पर पहुंच गया।
बता दें कि श्वेता बसु के साथ एक हादसा हुआ था, ये बात साल 2014 की है जब श्वेता को उस घटना का सामना करना पड़ा जिसका सामना अगर वह मजबूती से नहीं करतीं तो पता नहीं क्या होता। दरअसल, श्वेता को हैदराबाद की एक होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर आरोप था कि वे वेश्यावृत्ति में शामिल हैं। श्वेता को वेश्यावृत्ति के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें सुधार गृह भेज दिया। वहीं उनके खिलाफ सभी मामलों को बाद में अस्वीकार कर दिया गया था, फिर भी यह उद्योग के लिए एक बड़ा झटका था।