4. विमी
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है Bollywood की उस एक्ट्रेस का नाम जिन्होंने 60 और 70 के दशक में फिल्मी परदे पर राज किया। उनकी खूबसूरती और अदाओं का हर कोई दीवाना था। ये और कोई नहीं बी आर चोपड़ा की फिल्म हमराज से अपना करियर शुरू करने वाली विमी ही है जिन्हें आजाद ख्यालों वाली अभिनेत्री कहा जाता था।
बता दें अप्सराओं जैसी खूबसूरती वाली एक्ट्रेस विमी की असल जिंदगी काफी मुश्किल दौर से गुजरी है। उनकी जिंदगी बड़ी ही दर्दभरी रही। जहां फिल्मों में आने से पहले ही विमी शादीशुदा थीं, लेकिन इससे उनके फिल्मी करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वहीं पहली ही फिल्म ‘हमराज’ से वो रातोंरात स्टार बन गईं। देखते ही देखते उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई और सभी हिट रहीं। लेकिन समय का पहिया ऐसा बदला कि उन्हें भी अपनी जिंदगी में अमीर से गरीब होना पड़ा। ऐसा कहा जाता है कि अपने पति की वजह से उनका करियर ठप्प हुआ। साथ ही बताया जाता है कि मौत के बाद उनकी बॉडी को एक चायवाले के ठेले पर श्मशान घाट ले जाना पड़ा।