6. हेमा मालिनी
इस लिस्ट में छठें नंबर पर जिस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम आता हैं, वह हैं हेमा मालिनी। अपनी मनमोहनी सूरत और चुलबुलेपन की वजह से ड्रीम गर्ल (dream girl) कहें जाने वाली हेमा मालिनी भी काफी सांवली थी। इसके बावजूद वह लोगों के दिलों की धड़कन बन गई थी। लेकिन गोरे दिखने की रेस में हेमा भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहती थी। उन्होंने भी गोरा दिखने के लिए स्कीन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया हैं।