7. शिल्पा शेट्टी
इस लिस्ट में सातवें और आखिर में जिसक बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम आता हैं, वह हैं शिल्पा शेट्टी। बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने करियर की शरूआत से ही सांवली थी। खबरों की मानें तो शिल्पा ने अपनी प्रेग्नेंसी के कुछ समय पहले ही स्कीन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया था। हालाकं इस बात को उन्होंने कभी भी पब्लिकली नहीं कबूला है कि उन्होंने गोरा लगने के लिए स्कीन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया हैं।शिल्पा का कहना हैं कि, यह ग्लो मां बनने के कारण किसी भी औरत में आता ही हैं।
यह भी पढ़िये :
Bollywood के इन सितारों ने ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम में लिया हिस्सा, तिरंगा में चेंज की अपनी डीपी|
Bollywood की इन पांच मशहूर अभिनेत्रियों ने दी कई सुपरहिट फिल्में, देंखे आप भी लिस्ट|