ये हैं Bollywood की 7 ऐसी अभिनेत्रियाँ जिन्होंने गोरा लगने के लिए करवाया स्कीन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट, आप भी जानें इनके नाम
ये हैं Bollywood की 7 ऐसी अभिनेत्रियाँ जिन्होंने गोरा लगने के लिए करवाया स्कीन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट, आप भी जानें इनके नाम

हमारे देश में हजारों साल पुराना प्रचलन चला आया हैं कि गोरा होना ही एक लड़की के लिए असली सुंदरता हैं। इसके लिए लड़कियां क्या – क्या नहीं करती। गोरा लगने के लिए लड़कियां तमाम तरह के ब्यूटी प्रोड्क्टस और गोरा लगने के लिए स्कीन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती हैं जो कि सेहत के लिए हानिकारक भी होते हैं। इसके बावजूद गोरा लगने के लिए लड़कियां इन प्रोड्क्टस से परेहज भी नहीं करती हैं।

इस ममाले में बॉलीवुड  (Bollywood) की अभिनेत्रियां भी किसी से पीछे नहीं हैं। वहीं आज के समय में बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां मौजूद हैं जिन्होंने गोरा लगने की लिए प्रमानेट स्कीन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया हैं। आज हम इस लेख के जरिये बॉलीवुड  (Bollywood) की ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं।

1.काजोल

ये हैं Bollywood की 7 ऐसी अभिनेत्रियाँ जिन्होंने गोरा लगने के लिए करवाया स्कीन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट, आप भी जानें इनके नाम

इस लिस्ट में पहने नंबर पर जिस बॉलीवुड  (Bollywood) अभिनेत्री का नाम आता हैं, वह हैं 90 के दशक की फेमस अभिनेत्री काजोल। बता दें कि काजोल ने जब से अपने करियर की शुरूआत की थी तब से ही उनका रंग काफी सांवला था। लेकिन कुछ समय बाद ही काजोल गोरी लगने लगी। हालांकि काजोल ने इस तरह के किसी भी ट्रीटमेट के लिए हामी नहीं भरी हैं। उनका कहना है कि मैंने गोरा लगने के लिए किसी भी प्रकार को काई ट्रीटमेंट नहीं करवाया हैं, यह तो यह ‘स्टे-एट-होम सर्जरी’ है।