Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड, पैसों की तंगी से परेशान होकर मौत को लगाया गले

Bollywood-Actor-Lalit-Manchanda-Committed-Suicide-Troubled-By-Financial-Crisis-He-Embraced-Death
bollywood actor lalit manchanda

Lalit Manchanda: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है. एक मशहूर टीवी एक्टर का निधन हो गया है. एक्टर ललित मनचंदा (Lalit Manchanda) अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी मौत कैसे हुई, यह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, एक्टर की मौत किसी बीमारी से नहीं हुई और न ही वह किसी हादसे का शिकार हुआ, बल्कि उसने आत्महत्या की है. यह पढ़कर शायद आपको यकीन न हो, लेकिन सच यही है कि एक्टर ने आत्महत्या की है.

Lalit Manchanda ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Bollywood Actor Lalit Manchanda Committed Suicide

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने परिवार के साथ मुंबई से यहां आए थे. वह पिछले 6 महीने से अपने भाई के साथ यूथ में रह रहे थे और ललित मनचंदा (Lalit Manchanda) का बेटा और बेटी भी उनके साथ थे. अब यह बात सामने आई है कि एक्टर रविवार देर रात अपने कमरे में सोने चले गए थे. सोमवार सुबह जब वह बाहर नहीं आए तो परिवार के लोग एक्टर के कमरे में गए. वहां उन्होंने जो देखा उससे उनके होश उड़ गए. एक्टर का शव पंखे से लटका हुआ था. ललित मनचंदा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

Also Read… सलमान खान की शादी को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस साल के अंत तक बज सकती है शहनाई?

एक्टर को देख परिवार का उड़ा होश

जैसे ही एक्टर का शव पंखे से लटका मिला, परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बता दें, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया और सोमवार शाम को एक्टर ललित मनचंदा (Lalit Manchanda) का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. अब उनकी मौत के पीछे की वजह का भी खुलासा हो गया है. एक्टर ने ये गलत कदम क्यों उठाया, इसको लेकर भी जानकारी सामने आ रही है.

जानें क्यों उठाना पड़ा ये कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ललित मनचंदा (Lalit Manchanda) करीब 10 साल से मुंबई में रह रहे थे. एक्टर को लंबे वक्त से कोई काम नहीं मिल रहा था और इस वजह से वो काफी परेशान थे. वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे, जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे. शायद यही वजह है कि एक्टर ने आत्महत्या कर ली. आपको बता दें, ललित मनचंदा ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ जैसे शोज में साइड रोल निभा चुके हैं.

Also Read… ‘एक चुम्मा देगी..?’ प्रभास की को-स्टार के साथ रात 9.30 बजे हुई छेड़छाड़, डर से कांपी एक्ट्रेस

Exit mobile version