Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाया ये आरोप

संदीप नाहर

बॉलीवुड से एक के बाद एक आ रही बुरी खबरों से फैंस का दिल टूटा हुआ है। अब एक और बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर की मौत हो गई है। सोमवार को संदीप नाहर अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए। उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो और सुसाइड नोट भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को कथित तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में उनके साथ हुई राजनीति का भी जिक्र किया।

कौन हैं संदीप नाहर

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर ने म मुबंई के गोरेगांव में अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या की है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

संदीप नाहर, क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम. एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त की भूमिका में नज़र आए थे। संदीप इसके अलावा फिल्म ‘केसरी’ में अक्षय कुमार के साथ बुट्टा सिंह नाम के किरदार में भी नज़र आए थे। इसके अलावा वो एक वेबसिरीज़ ‘कहने को हमसफर हैं’ में नज़र आए थे।

संदीप नाहर ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था

अपनी सुसाइड से कुछ देर पहले उन्होंने अपने फेसबुक पन्ने पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था “अब जीने की  इच्छा नहीं हो रही है, जीवन में कई सुख दुख देखें हैं, हर प्रॉब्लम को भी फेस किया लेकिन आज मैं जिस ट्रोमा से गुजर रहा हूं वो बर्दाश्त के बाहर है, मुझे पता है कि सुसाइड करना कायरता है, मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का भी क्या फाइदा जहां सुकून और सेल्प रिस्पेक्ट ना हो”।

संदीप ने पत्नी और सास के बारें में बात करते हुए कहा, “मेरी वाइफ कंचन शर्मा और उनकी मां वुनू शर्मा जिन्होंने ना समझा ना समझाने की कोशिश की। मेरी पत्नी हाइपर की नेचर हैं उनकी पर्सनालिटी और मेरी पर्सनालिटी अलग  है, जो बिल्कुल भी मैच नहीं होती है”।

संदीप ने वीडियो सुसाइड पोस्ट में क्या कुछ कहा

संदीप ने सुसाइड नोट के साथ में फेसबुक पन्ने पर दस मिनट का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी पारिवारिक मुश्किलों और वैवाहिक जीवन के जुड़ी दिक्कतों के बारे में बताया है। उन्होंने वीडियो में कहा है कि, “चीज़ें अब इतनी खराब हो चुकी हैं कि मैं अब सह नहीं पा रहा हूं”।

Exit mobile version