Posted inबॉलीवुड

हफ्ते में 3 दिन खाना खाता था ये एक्टर, पेट पालने के लिए चौकीदारी से लेकर धनिया बेचने तक का किया काम

Bollywood-Actor-Who-Saw-Bad-Day-But-Became-Superstar

Bollywood Actor : फिल्म इंडस्ट्री में कईं एक्टर (Bollywood Actor) आते हैं और बहुत शोहरत और नाम हासिल करते है। लेकिन ये कोई नहीं देखता है कि उन्होंने इसके पीछे कितने मेहनत की है और किस हालत को पार करते हुए इस मुकाम पर पहुंचे है। ऐसे में कई एक्टर ऐसे है जिन्होंने बहुत मेहनत और संघर्ष के दिन देखे है और अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में छा गए है।

वहीं बॉलीवुड (Bollywood Actor) में एक ऐसे एक्टर की एंट्री हुई जिसने खुद माना कि वह दिखने में अच्छे नहीं हैं लेकिन फिर भी अपने टैलेंट से स्टार बन सकते हैं।

Bollywood Actor नवाज ने किया काफी संघर्ष

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी कि, जो आज किसी परिचय की जरूरत नहीं रखते है। उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई।

लेकिन नवाजुद्दीन ने अपने शुरुआती दिनों में मुंबई आने के बाद काफी संघर्ष किया और जब उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी तो उन्होंने कोई भी काम करने में हिचकिचाहट नहीं की थी।

धनिया बेचने से लेकर वॉचमैन बनने तक का किया काम

एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) दादर की एक मार्केट में हरा धनिया बेचने भी गए थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संघर्ष के दिनों के कई मजेदार किस्से सुनाए थे। नवाजुद्दीन ने उन किस्सों में धनिया बेचने का किस्सा भी सुनाया। जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।

नवाज ने एक बार खुलासा किया था कि संघर्ष के दिनों में वो मुंबई में गुजारा करने के लिए वॉचमैन की नौकरी करते थे। वहीं हाल ही में उन्होंने इस बारे में और खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

एक्टर ने बताया क्यों किया वॉचमैन बनने का काम

एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया कि ‘क्या उन्हें लगता है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, ‘उनका परिवार गरीब नहीं था और उनके पास इतना पैसा था कि वे एक अच्छी जिंदगी जी सकें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी शक्ल-सूरत ऐसी ही थी, लेकिन मैं गरीब नहीं था।’

जब उनसे पूछा गया कि ‘उन्होंने चौकीदारी क्यों की?’ नवाज ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपने परिवार से आर्थिक मदद नहीं लेना चाहते थे।

2012 में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से मिली पहचान

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) नवाज ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ से की थी। हालांकि इसमें उनका एक छोटा सा रोल था। इस शुरुआत के बारे में किसी को पता भी नहीं था। साल 2012 में अनुराग कश्यप उन्हें फैजल बनाकर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में लेकर आए और फैजल के रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया।

अब जब बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) नवाज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक बन चुके हैं। इसके बाद उन्होंने ‘द लंचबॉक्स’, ‘रमन राघव 2.O’, ‘मंटो’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘किक’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें : ‘वह कई सालों से….’RCB को हराने के बाद खुशी से झूम उठे अक्षर पटेल, केएल राहुल समेत इन 2 खिलाड़ियों को माना जीत का हीरो

Exit mobile version