Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स जो आज भी है अंडररेटेड ऐक्‍टर्स

बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स जो आज भी है अंडररेटेड ऐक्‍टर्स

बॉलीवुड में सफलता तभी मिलती है जब आपकी कड़ी मेहनत हो तो आप किरदारों को अच्छे से जी सकते है और अगर किस्मत अच्छी हो तो आप रातोरात स्टार बन सकते है। बॉलीवुड कुछ ऐसे एक्टर है जिन्होंने फिल्मो मुख्य किरदार तो नहीं निभाए लेकिन सेकंड और थर्ड रोल किया है और दर्शको के दिलो में बस गए। उनकी मेहनत ही उनकी पहचान बन गयी आज वो किसी के पहचान के मोहताज़ तो नहीं है पर इंडस्ट्री में वो अहमियत नहीं मिली जितने के वो हकदार है। यहाँ हम आपको बतायेगे कुछ ऐसे एक्टर्स जो आज भी अंडररेटेड एक्टर्स में शामिल है।

 

जिमी शेरगिल –

 

1996 से माचिस फिल्म से डेब्यू करने वाले अभिनेता जिमी शेरगिल उन्होंने फिल्मो में एक से एक बेहतरीन किरदारों को बखूबी निभाया है। उन्होंने फिल्मो में लवर बॉय से गैंगस्‍टर तक किरदार निभाया। साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बते’ से एक नयी पहचान मिली।वो लम्बे समय से इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत की और फिल्मो में अलग -अलग रोल निभाया फिर भी उन्‍हें उतनी पहचान नहीं मिली। उन्हें एक अंडररेटेड ऐक्‍टर कहा गया। फिलहाल इससे उन्‍हें कभी कोई दिक्‍कत नहीं रही।

दीपक डोबरियाल –

 

एक्टर दीपक डोबरियाल भले ही फिल्मो में सेकंड या थर्ड लीड रोल करते हो लेकिन उन्होंने दर्शको के बीच अलग छाप छोड़ी है। तनु वेड्स मनु’ सीरीज से अपने करियर की शुरुआत की और दर्शको के बीच में पप्‍पी जी के नाम से मशहूर हुए। उन्होंने अपने कैरक्टर्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट किये और दर्शको ने पसंद किये। एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भले ही दुनिया सोचती हो कि वह फिल्‍म में सेकंड या थर्ड लीड हैं लेकिन वह खुद को लीड के रूप में ही देखते हैं।

 

मोहम्‍मद जीशान अयूब –

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’, ‘रांझणा’, ‘रईस’, ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मो में एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने अलग छाप छोड़ी है। फिलहाल वह एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने कैरक्‍टर्स के बल पर लोगों की रिस्‍पेक्‍ट हासिल की है।

विजय राज –

 

 

विजय राज जिन्होंने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया है। अलग -अलग किरदारों से उन्होंने साबित किया कि वो एक अच्छे कलाकार है आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ‘रन’, ‘डेल्ही बेली’, ‘गली बॉय’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मो में अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

 

अरशद वारसी –

 

 

 

फिल्‍म ‘मुन्‍ना भाई एमबीबीएस’ में सर्किट के किरदार निभाने वाले अरशद वारसी लीड भूमिका के तो नहीं थे लेकिन उनके किरदार का प्रभाव लोगो पर पड़ा। उनका ये किरदार कोई भुला नहीं सकता है। वह लीड रोल में बहुत कम दिखाई देते है। अरशद वारसी भी एक अंडररेटेड एक्टर है। जिन्होंने कई कमर्शल सुपरहिट फिल्मो में काम किया है।

Exit mobile version