Posted inबॉलीवुड

शादीशुदा बॉयफ्रेंड के साथ प्रेग्नेंट हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस, सिर्फ 36 की उम्र में बन गई बिन ब्याही मां

Bollywood Actress Got Pregnant With Her Married Boyfriend
Bollywood Actress got pregnant with her married boyfriend

Bollywood Actress: फिल्मी दुनिया में सालों तक टिके रहना आसान नहीं है. सितारे अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं, लेकिन कई बार उनकी एक गलती उनके करियर के लिए महंगी साबित हो जाती है. बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही किसी भी सितारे की निजी जिंदगी निजी नहीं रह जाती, लोग उनकी हर हरकत पर नजर रखते हैं.

तो चलिए हम आपको एक ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) के बारे में बताते हैं जो बिना शादी किए ही महज 36 साल की उम्र में अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो गई और मां बन गई.

बिन ब्याही मां बनने वाली एक्ट्रेस

Neena Gupta

यह अभिनेत्री (Bollywood Actress) कोई और नहीं बल्कि नीना गुप्ता हैं. नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने ‘बधाई हो’, ‘अलविदा’, ‘वो छोकरी’, ‘मुल्क’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस जहां अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है.

नीना जब प्रेग्नेंट हुईं तो उनका अफेयर मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से चल रहा था. इसके बाद जो हुआ वह अभिनेत्री के लिए बहुत बड़ा झटका था. अभिनेत्री को अपनी बेटी का पालन-पोषण अकेले ही करना पड़ा और गर्भावस्था के बाद उन्हें अपना घर भी छोड़ना पड़ा।

Also Read…मई 2025 में Ullu पर ट्रेंड कर रही हैं ये 4 वेब सीरीज, जो आपकी गर्मी को कर देंगी दो गुना

करीबी दोस्त ने की हेल्प

हालांकि, नीना (Bollywood Actress) के सबसे करीबी दोस्त और दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक उनके मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहे। हाल ही में नीना का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 1989 के उस पल को याद किया जब उन्होंने सतीश को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था और बताया कि कैसे सतीश ने उनकी मदद की थी.

क्लिप में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं, ‘जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मैं काफी परेशान थी क्योंकि मेरी प्रेग्नेंसी काफी गड़बड़ हो गई थी. यह बहुत विवादास्पद था, इसलिए वह मेरे घर आया। मैं बहुत चिंतित थी और मैं रो रही थी, मैंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा। सतीश ने कहा नैन्सी, चिंता मत करो। अगर तुम्हारा बच्चा काला है, तो मैं सबको बता दूँगा कि यह मेरा है.’

प्रेग्नेंसी नहीं होती आसान

Bollywood Actress Neena Gupta

आपको बता दें, अभिनेत्री नीना गुप्ता (Bollywood Actress) और सतीश कौशिक एनएसडी में साथ-साथ पढ़े थे और दोस्त थे। दोनों ने इंडस्ट्री में एक साथ शुरुआत की और संघर्ष के दिन भी साथ-साथ देखे। वैसे, नीना की प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी। जब उनकी बेटी मसाबा का जन्म हुआ, तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई कि वह विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की अविवाहित माँ हैं।

उनके पिता ने उनके मुश्किल समय में उनका साथ दिया और उनके सहयोग से ही अभिनेत्री अपने काम पर वापस लौट पाई और अपनी बेटी की परवरिश कर पाई।

Also Read…पाकिस्तानी अफसरों के साथ दुनियाभर में घूमती थी ज्योति मल्होत्रा, मिलती थी इतनी मोटी रकम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version