Posted inबॉलीवुड

ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं ये हसीनाएं, किसी के सूजे होंठ, किसी का बिगड़ा माथा

Bollywood Actress These Beauties Ruined Their Faces In The Desire To Look More Beautiful
Bollywood Actress These beauties ruined their faces in the desire to look more beautiful

Bollywood Actress: बॉलीवुड की दुनिया ग्लैमर और परफेक्शन से भरी हुई है। यहां हर अभिनेत्री चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत, सबसे यंग और सबसे परफेक्ट दिखे। लेकिन सुंदरता की इस दौड़ में कई बार एक्ट्रेसेज़ कुछ ऐसे फैसले ले लेती हैं जो उनके लिए भारी पड़ जाते हैं।

कुछ ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई, किसी ने बोटॉक्स या लिप फिलर्स का सहारा लिया, लेकिन नतीजा रहा उल्टा। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Bollywood Actress) के बारे में जो ज्यादा सुंदर दिखने की चाह में अपना चेहरा ही बिगाड़ बैठीं।

सुंदर दिखने की चाह में चेहरा बिगाड़ बैठी है ये हसीनाएं

Bollywood Actress

1. अनुष्का शर्मा

फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) अनुष्का शर्मा का लुक चर्चा का विषय बन गया था। उनके होंठ काफी सूजे हुए नजर आए और लोगों ने तुरंत समझ लिया कि कुछ तो कॉस्मेटिक बदलाव हुआ है। बाद में अनुष्का ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने लिप एन्हांसमेंट ट्रीटमेंट करवाया था।

यह भी पढ़ें: OOPS Moment का शिकार हुईं ये 3 एक्ट्रेस, एक का दिखा अंडरगारमेंट, तो किसी का…….

2. प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा (Bollywood Actress) ने अपनी किताब ‘Unfinished’ में लिखा कि एक बार उनकी नाक की सर्जरी गलत हो गई थी। इससे न सिर्फ उनका चेहरा बदला बल्कि उन्हें मानसिक तनाव भी झेलना पड़ा। हालांकि बाद में उन्होंने सही ट्रीटमेंट लेकर लुक ठीक करवाया।

3. मौनी रॉय

टीवी की नागिन से लेकर बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस (Bollywood Actress) तक का सफर तय करने वाली मौनी रॉय अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रही हैं। लेकिन हाल के दिनों में मौनी रॉय का लुक इतना बदल गया है कि फैंस तक हैरान रह गए हैं।

कभी अपनी नैचुरल सुंदरता और मासूमियत से दिल जीतने वाली मौनी अब इतनी बदल चुकी हैं कि लोग उन्हें पहचानने में तक मुश्किल महसूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी ने अपनी सुंदरता को और निखारने के लिए कई कॉस्मेटिक सर्जरीज़ करवाई हैं, जिनमें लिप फिलर्स, नोज जॉब और फेस टाइटनिंग जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें उनके होंठ काफी सूजे हुए नजर आ रहे थे।

4. कोएना मित्रा

एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कोएना मित्रा ने अपने करियर की शुरुआत में नाक की सर्जरी करवाई थी। लेकिन यह सर्जरी इतनी खराब हो गई कि उनका पूरा चेहरा असंतुलित दिखने लगा। उन्हें इसके कारण फिल्में मिलनी बंद हो गईं और उनका करियर डूब गया।

5. राखी सावंत

राखी सावंत हमेशा अपनी अजीब हरकतों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने खुद माना है कि उन्होंने कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है — जिसमें ब्रेस्ट इम्प्लांट, होंठ और चेहरे के बदलाव शामिल हैं। हालांकि कई बार उनके लुक्स सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: AI करेगा दुनिया पर राज, 2045 तक इंसानों से छिन जाएगी सारी नौकरियां, बचे रहेंगे सिर्फ ये 2 धंधे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version