Posted inबॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा से लेकर कृति सेनन तक जब फिल्मों के लिए इन एक्ट्रेस किया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

प्रियंका चोपड़ा से लेकर कृति सेनन तक जब फिल्मों के लिए इन एक्ट्रेस किया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

3. निम्रत कौर

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी Bollywood मूवी दसवी में अभिषेक बच्चन और यमी गौतम के साथ निम्रत कौर भी देखने को मिली है. इस मूवी में अपनी एक्टिंग के लिए उनके काफी सराहना भी मिली. लेकिन ये काफी कम लोग जानते है की एक हरियाणवी महिला के रोल Bimmo के किरदार को निभाने के लिए निर्मात ने 15 कोली तक अपना वजन बढाया था. इस रोल के बाद उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन इमेज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Exit mobile version